Bollywood : फिल्म ‘सिकंदर’ के मुकाबले समझा जा रहा था कि ‘जाट’ अच्छा बिसनेस करेगी मगर बौक्स औफिस पर यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई.

11 अप्रैल से शुरू हुआ अप्रैल माह का दूसरा सप्ताह भी बौलीवुड के लिए खुशियां नहीं ला पाया. दूसरा सप्ताह खत्म होने तक पूरे 19 दिन के अंदर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 105 करोड़ रोरो कर ही बौक्स औफिस पर इकट्ठा कर पाई, जब कि सलमान खान ने अपनी तरफ से सारे जतन कर डाले जिस से फिल्म को सफलता मिल जाए.

सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ लोगों से भी यह कर सपोर्ट मांगा कि ‘भाई मुझे भी सपोर्ट की जरूरत होती है.’ उस के बाद अक्षय कुमार पर बयान दे डाला कि सलमान खान खत्म नहीं हुआ है. वह टाइगर है वगैरहवगैरह. तो वहीं सलमान खान ने अपने फैंस से माफी तक मांग ली. पर इस का बौक्स औफिस पर कोई असर नजर नहीं आया.

अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह की शुरूआत से एक दिन पहले 10 अप्रैल को ही सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई. फिल्म के रिलीज से पहले इस का अच्छा बज बना हुआ था. लोगों को ट्रेलर भी पसंद आया था. मगर अफसोस बौक्स औफिस पर यह फिल्म कारनामा नहीं दिखा सकी.

पूरे 8 दिन के अंदर ‘जाट’ बौक्स औफिस पर केवल 62 करोड़ रुपए ही एकत्र कर सकी. इस में से लगभग 21 करोड़ रूपए ही निर्माता की जेब में जाएंगे. जब कि फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इस तरह ‘जाट’ भी डिजास्टर हो चुकी है. फिल्म ‘जाट’ में अति विभत्स हिंसा के दृश्यों ने दर्शकों को इस फिल्म से दूर रखा.

दूसरी बात इस फिल्म को ले कर विवाद गरमा गए. फिल्म के एक दृश्य में रणदीप हुड्डा का किरदार रणतुंगा चर्च के अंदर जिस तरह से क्रास के सामने खड़े हो कर खुद को भगवान बताते हुए नरसंहार करता है, उस का पंजाबी क्रिश्चयन ने जम कर विरोध किया.

पहले निर्माताओं ने इसे बहुत हलके में लिया पर अंततः छठे दिन निर्माताओं ने फिल्म से इस पूरे दृश्य को हटा देने का ऐलान किया. यही काम निर्माता को दूसरे दिन करना चाहिए था. इस के अलावा ‘जाट’ दक्षिण भारत में गायब ही रही. क्योंकि इस का तमिल व तेलुगु वर्जन रिलीज नहीं हो पाया. फिल्म में रणदीप हुडा के किरदार रणतुंगा को जाफना लिबरेशन फ्रंट का कमांडर बताया गया.

इस से वहां के लोग भड़के हुए हैं. दक्षिण भारत में लिट्टे समर्थक काफी हैं. सूत्र बता रहे हैं कि निर्माताओं ने अब ‘जाट’ को तमिल व तेलुगु में रिलीज करने का इरादा छोड़ दिया है. लेकिन निर्माताओं ने सनी देओल के ही साथ ‘जाट’ का सिक्वअल ‘जाट 2’ बनाने का ऐलान कर दिया है. पर इस से बौक्स औफिस पर कोई असर नहीं पड़ा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...