Relatioship Problem : मेरी शादी हुए अभी एक महीना ही हुआ है. एक दिन मोबाइल पर एक अननोन नंबर से मैसेज आया कि मेरी पत्नी का शादी से पहले अफेयर था. पत्नी से पूछा तो उस ने कुबूल कर लिया लेकिन कहती है कि मैं ने सब भूल कर आप से शादी की है. मैं अच्छी पत्नी बन कर रहूंगी. अब सिर्फ मुझ से प्यार करती है. तब से मैं बेचैन हूं. पत्नी को माफ कर दूं या सब भुला कर क्या पत्नी के साथ सुख से रहूं?

जवाब : आप के लिए यह स्थिति बहुत जटिल है, क्योंकि आप की पत्नी ने जो कुछ पहले किया, उस से आप को दर्द हुआ होगा. जब किसी को प्यार करते हैं तो उस के साथ सच्चाई और विश्वास भी जरूरी होता है.

आप की पत्नी ने जो कहा, उस से लगता है कि वह अपने पिछले गलत फैसलों से सीख चुकी है और अब वह अपनी शादी में अपना सबकुछ देने को तैयार है. आप को यह सोचने की जरूरत है कि क्या आप उस की माफी को अपने दिल से स्वीकार कर सकते हैं और अगर आप उसे माफ करते हैं तो क्या आप उस के साथ अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर सकते हैं बिना पुरानी बातों को अपने दिमाग में लाए.

यह फैसला आप को अपने दिल की सुन कर लेना होगा. अगर आप को लगता है कि आप अपनी पत्नी को सच में प्यार करते हैं और उस की गलतियों को माफ कर के एक नई शुरुआत करना चाहते हैं तो आप उसे माफ कर दें. लेकिन अगर आप को लगता है कि ये बातें आप के दिल को पूरी तरह से सुकून नहीं दे सकतीं और आप उस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो अपनेआप को इस रिश्ते से निकालना भी एक विकल्प हो सकता है.

आप को यह समझना होगा कि हर रिश्ते में समझ, भरोसा, और इज्जत सब से ज्यादा जरूरी है. अगर आप दोनों अपनी पुरानी बातें भूल कर एकसाथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप को अपने दिल से यह फैसला लेना होगा. अगर आप किसी भी स्थिति में अपनेआप को खुश नहीं रख पा रहे तो अपने लिए सही फैसला लेना जरूरी है. आप अपनी फीलिंग्स पर ध्यान दें, पत्नी से भी खुल कर बात करें और सोचसमझ कर फैसला लें.

अपनी समस्‍याओं को इस नंबर पर 8588843415 लिख कर भेजें, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...