Best Friend : मैं ने इसी साल अपनी स्कूलिंग खत्म की है. अब मैं कालेज जाती हूं. आजकल एक बात ‘फ्रैंड्स विद बेनिफिट्स’ बहुत बोली जाती है. मैं इस रिलेशनशिप को अच्छी तरह समझ नहीं पाती. थोड़ा कन्फ्यूज्ड हूं. जरा मुझे क्लीयर करेंगे क्या?
यह एक यूनिक प्रकार का फिजिकल रिलेशनशिप होता है जिस में दोनों व्यक्ति दोस्त होते हैं लेकिन साथ ही एक बौयफ्रैंड और गर्लफ्रैंड वाला रिश्ता शेयर करते हैं. इस रिश्ते को स्टिंग अटैच भी कहा जाता है.
फ्रैंड्स विद बेनिफिट्स ऐसा इंटीमेट रिलेशनशिप है जिस के कुछ नियम होते हैं. ये नियम दोनों ही पार्टनर्स को एकसमान मानने पड़ते हैं. वे चाहें तो इस रिलेशनशिप में एकदूसरे की सहमति के साथ नए नियम भी बना सकते हैं. हालांकि हर मामले में फ्रैंड्स विद बेनिफिट्स का मतलब केवल फिजिकल रिलेशनशिप नहीं होता. कुछ लोग इस प्रकार के रिश्तों में केवल एकदूसरे से मिलना व बात करना पसंद करते हैं.
अपनी समस्याओं को इस नंबर पर 8588843415 लिख कर भेजें, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.