Entertainment : आत्म मुग्ध सोनू सूद की ईमेज पर लगा बट्टा,ग्लोबल स्टार राम चरण ‘गेम चेंजर’ से ‘पैन इंडिया स्टार’ बनने का सपना तो छोड़िए, अपनी तेलुगु की जमीन भी न बचा सके.
यूं तो कुछ दशकों से बौलीवुड में जनवरी माह के शुरूआती सप्ताह में रिलीज होने वाली सभी फिल्में बाक्स आफिस पर बुरी तरह से लुढ़कती रही हैं.लेकिन इस वर्ष जनवरी माह के पहले सप्ताह में कोई फिल्म रिलीज नही हुई.मगर जनवरी माह के दूसरे सप्ताह यानी कि दस जनवरी के दिन कोविड काल में लोगों की मदद कर परोपकारी का तमगा लटका चुके सोनू सूद ने बड़े जोशमें अपनी फिल्म ‘फतेह’ रिलीज कीतो वहीं दक्षिण के स्टार और खुद को सिनेमा के परदे पर खुद के नाम से पहले ‘ग्लोबल स्टार’ लिखवाने वाले अभिनेता राम चरण ने बड़े जोश के साथ खुद को सबसे बड़ा पैन इंडिया स्टार होने का दावा करते हुए अपनी तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ को हिंदी में डब करके रिलीज किया.
नौ नवंबर 2024 को लखनउ में अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ का टीजर लांच करने के बाद से राम चरण इस कदर हवा में उड़ रहे थे कि जब चार जनवरी 2025 को वह मुंबई की मीडिया से मिलने आए तो मुंबई की मीडिया को लगभग पौने दो घंटे इंतजार करवाने के बाद महज 15 मिनट में राम चरण,उनके सहकलाकार एस जे सूर्या व निर्माता दिल राजू ने अपने मन की बात कही और फिर भाग खड़े हुए थे.यहां तक कि मुंबई में मीडिया फोटोग्राफर उनसे फोटो खींचने के लिए दो मिनट रूकने की बात कहते रहे,पर राम चरण के पास वक्त नही था.
कोविड के दौरान कुछ जरूरतमंदों की मदद करने के बाद सोनू सूद खुद को ही भगवान मानने लगे हैं.उन्होंने इस आवेश में बतौर निर्माता,निर्दशक, लेखक व अभिनेता साइबर क्राइम पर अति रंजित हिंसा और खूनखराबा युक्त फिल्म ‘फतेह’ बना डाली.फिल्म के प्रचार के नाम पर उन्होंने जो कुछ किया,उसकी चर्चा न करना ही उचित रहेगा.जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने पर रिजल्ट जीरो नजर आया तो अति उत्साहित सोनू सूद ने अपने दर्शकों के नाम अपील जारी की कि ‘फतेह’ से उन्हें जो फायदा होगा,उस पूरी रकम को वह चैरिटी व अनाथों में बांट देंगेपर बात नही बनी.तब सोनू सूद ने ऐलान किया कि दस जनवरी को ओपनिंग डे पर टिकट की दर सिर्फ 99 रूपए रहेगी.
हम याद दिला दें कि मल्टीप्लैक्स को बाकी की रकम सोनू सूद को चुकाना था.इसके बावजूद दस जनवरी यानी कि ओपनिंग डे पर ‘फतेह’ ने महज ढाई करोड़ रूपए कमाए.दूसरे दिन शनिवार को छुट्टी का दिन होते हुए भी यह राशि घट गई,तो सोनू सूद ने ऐलान कर दिया कि टिकट की दर 99 रूपए ही रहेगी. इसी के साथ एक टिकट पर एक टिकट मुफ्त में मिलेगी.सोनू सूद मुंबई मेट्रो के अंदर इस बात का प्रचार करने गए और वीडियो भी बनाया.जब सोनू सूद ने यात्रियों से कहा कि जाकर मेरी फिल्म ‘फतेह’ देखो,99 रूपए में अपनी टिकट खरीदना और आपकी प्रेमिका या पत्नी की टिकट हम मुफ्त में दे देंगें.
जब यह बात सोनू सूद ने कई बार दोहराई तब दोतीन लड़कों ने सोनू सूद से कहा-‘सर हमने आपको देख लिया,मतलब कि हमने आपकी फिल्म देख ली.’यह सुनकर सोनू सूद का चेहरा उतर गया था.रविवार छुट्टी के दिन इस फिल्म ने सिर्फ पौने दो करोड़ रूपए ही एकत्र किए.इस में से निर्माता की जेब में एक भी पैसा नहीं आया,बल्कि उन्हें सिनेमाघर मालिकों को देना पड़ा.पूरे सप्ताह भर यानी कि सात दिन में ‘फतेह’ ने बाक्स आफिस पर केवल 11 करोड़ रूपए ही एकत्र किए.
खुद को ग्लोबल स्टार बताने वाले और ‘पुष्पा 2 द रूल’ के अभिनेता अल्लु अर्जुन के कजिन,तेलुगु सुपर स्टार चिरंजीवी के बेटे,तेलुगु स्टार व आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के भतीजे राम चरण की जनवरी माह के दूसरे सप्ताह यानी कि दस जनवरी को तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ तेलुगु के ही साथ तमिल व हिंदी में डब करके रिलीज की गई.राम चरण के पैर आसमान पर थे.वह किसी भी सूरत में अल्लू अर्जुन से खुद को कमतर नही दिखाना चाहते थे,इसी वजह से जब दस जनवरी यानी कि पहले दिन फिल्म ‘‘गेम चेंजर’ ने तीनों भाषाओं में मिलाकर बाक्स आफिस पर महज साढ़े इक्यावन करोड़ रूपए ही एकत्र किए.
इसके बाद खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने लगी.और ‘गेम चेंजर’ के निर्माता ने सोशल मीडिया पर एक ही दिन विश्वभर में 186 करोड़ रूपए कमाने का पोस्टर जारी कर दिया.इससे हड़कंप मच गया.हर तरफ से आलोचना होने लगी. उधर दूसरे दिन फिल्म धड़ाम से गिरी और महज इक्कीस करोड़ रूपए ही एकत्र कर सकी.तीसरे दिन साढ़े 17 करोड़ और चौथे दिन 8 करोड़ रूपए एकत्र किए.पूरे सात दिन में फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने रो धो कर 110 करोड़ रूपए बाक्स आफिस पर एकत्र कर सकी.इसमें से हिंदी क्षेत्र में सात दिन में27 करोड़ एकत्र किए,जिस में से सवा 6 करोड़ रूपए की कारपोरेट बुकिंग करवा कर लोगों को मुफ्त में टिकट बांटने के आरोप भी लगे.
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा सहित कई फिल्मकारों ने फेक बाक्स आफिस आंकड़े जारी कर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम व बरबाद करने के लिए राम चरण की जमकर आलोचना कर रहे हैं.अब तीसरे सप्ताह में ‘फतेह’ का नाम नही रहा,जबकि ‘गेम चेंजर’ का भी कुछ नही होना है.क्योंकि जनवरी माह के तीसरे सप्ताह यानी कि 17 जनवरी से फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का रीलोड संस्करण रिलीज कर दिया गया है,जिसमें निर्माताओं ने बीस मिनट के नए फुटेज जोड़े हैं.उधर अब तेलुगु इंडस्ट्री में कहा जा रहा है कि राम चरण ने घटिया फिल्म के अलावा निम्न स्तर की हरकत कर ‘पैन इंडिया स्टार’ बनना तो दूर अब तेलुगु स्टार भी नही रहे.