Bollywood Movies : कई दर्शकों में पहली बार ऐसा हुआ कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह ही नहीं दूसरे सप्ताह में भी एक भी हिंदी यानी Bollywood फिल्म रिलीज नहीं हुई. दिसंबर माह के पहले सप्ताह में तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का हिंदी में डब हो कर रिलीज होना तय था और इस फिल्म के ट्रेलर व फिल्म के रिलीज से पहले बौलीवुड के हर फिल्मकार के हाथपांव फूल गए थे और किसी ने भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ अपनी फिल्म को रिलीज करने की हिम्मत ही नहीं जुटाई.
पहले सप्ताह से लेकर दूसरे सप्ताह तक का हिसाबकिताब
पहले सप्ताह ‘पुष्पा 2ः द रूल’ के केवल हिंदी संस्करण ने इतनी बंपर कमाई की कि बौलीवुड के फिल्मकारों ने दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह यानी 13 दिसंबर को अपनी फिल्म को रिलीज न करने में ही अपनी इज्जत समझी.मगर दूसरे सप्ताह देश के हिंदी भाषी क्षेत्र के 40 सिनेमाघरों में 3 दिन तक राज कपूर जन्मशताब्दी मनाते हुए राज कपूर के निर्देशन में बनी चुनिंदा 10 फिल्में दिखाई गई, जिन्हें अच्छा रिसपौंस मिला, अन्यथा दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह भी पूरे देश में ‘पुष्पा 2 द रूल’ का ही डंका बजता रहा.
लगभग 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शंस
पिछले एक दशक से Bollywood की फिल्में महज 3 दिन में ही दम तोड़ती रही हैं,लेकिन ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने दूसरे सप्ताह भी बौक्स औफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर कई नए रिकौर्ड बना डाले. दो सप्ताह के अंदर सिर्फ भारत में लगभग 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शंस रहा. सिर्फ हिंदी भाषा में इस फिल्म ने दो सप्ताह में 632 करोड़ 50 लाख रुपए नेट कलेक्शन किया.
इस में से यदि पहले सप्ताह के 426 करोड़ रुपए घटा दिए जाएं तो दूसरे सप्ताह सिर्फ हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 206 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया. यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकौर्ड है. जबकि दो सप्ताह के अंदर यानी 15 दिन में पूरे विश्व में इस फिल्म ने 1508 करोड़ रुपए बौक्स औफिस पर एकत्र किए. पहले सप्ताह यानी 8 दिन में 1067 करोड़ रुपए बौक्स औफिस पर एकत्र किए थे.
तेलुगु फिल्म कह कर विरोध
अगर पहले सप्ताह के कलेक्शंस को घटा दिया जाए ता दूसरे सप्ताह, 7 दिन के अंदर पूरे विश्व भर से ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बौक्स औफिस पर 441 रुपए एकत्र कर एक रिकौर्ड बनाया.
यह तब हुआ जब पहले सप्ताह में टिकट दरों में जो बढ़ोतरी की गई थी, उसे दूसरे सप्ताह घटा दिया गया. इतना ही नहीं दूसरे सप्ताह में Bollywood के फिल्म मेकरों ने ‘पुष्पा 2 द रूल’ के खिलाफ तेलुगु फिल्म कह कर विरोध भी किया. परदे के पीछे काफी हलचल होती रही, जिस के चलते दिसंबर से तीसरे सप्ताह 20 सितंबर से ‘पीवीआर आयनौक्स’ मल्टीपलैक्स चैन ने पूरे हिंदी भाषी क्षेत्रो में ‘पुष्पा 2 द रूल’ को उतार कर सिर्फ Bollywood Movie रिलीज करने का ऐलान किया.अब तीसरे सप्ताह 20 दिसंबर से हौलीवुड फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ के अलावा अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ‘वनवास’ रिलीज हुई है.