पिछले आठ सालों में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने न जाने कितने मासूम परिवारों का आशियाना छीना, अपने चंद वोटरों को खुश करने मीडिया की वाहवाही लूटने के लिए बुलडोजर एक्शन चलाया. मगर अब सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पॉलिटिक्स पर जो सख्त एक्शन लिया है उसने भाजपा को बता दिया है कि देश मनुवाद से नहीं संविधान से चलेगा.

लखनऊ के अकबरनगर में यूपी का सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन : अकबरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार ने 1800 मकानों पर बुलडोजर चलाया, जो एशिया का सबसे बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान माना गया. इसमें लगभग 35,000 लोग बेघर हुए, जिनमें से 1800 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घर मिले. लोगों ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.

विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप ध्वस्त : बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा था. इसके बाद उनका पेट्रोल पंप बुलडोजर की कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया गया. इस एक्शन पर सपा ने बदले की राजनीति का आरोप लगाया था.

वाराणसी में दो होटल जमींदोज : वाराणसी में वरुणा नदी के किनारे बने दो आलीशान होटलों पर भी बुलडोजर चलाया गया. प्रशासन के अनुसार, ग्रीन बेल्ट में बने इन होटलों को हटाने के लिए 5 बुलडोजर लगाए गए थे. कार्रवाई के दौरान होटल मालिकों और प्रशासन के बीच बहस भी हुई, जिसमें ADM सिटी आलोक कुमार का हेडशॉट विवाद में रहा.

प्रयागराज में हिंसा के आरोपी जावेद के पंप और मकान पर चला बुलडोजर : प्रयागराज हिंसा के बाद मुख्य आरोपी जावेद अहमद का मकान बुलडोजर से गिरा दिया गया. जावेद की पत्नी परवीन फातिमा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया कि मकान उनके नाम पर था, फिर भी इसे अवैध तरीके से ध्वस्त किया गया. प्रशासन का कहना था कि मकान बिना नक्शे के बनाया गया था.

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी का उर्दू गेट तोड़ा गया : सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी का उर्दू गेट 9 मार्च 2019 को ध्वस्त किया गया. आरोप था कि आजम खान ने अपने कार्यकाल में सरकारी जमीन पर गेट बनवाया था, जो सार्वजनिक रोड को कब्जे में ले रहा था. गेट बनाने में 40 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसे बीजेपी के सत्ता में आने के बाद ध्वस्त किया गया.

गोरखपुर में चला बुलडोजर : गोरखपुर के सुबा बाजार में डॉ. अश्विनी अग्रवाल की बाउंड्री वॉल, सत्यवीर यादव का सीमेंट गोदाम, अनुपम अग्रवाल की पौधशाला की बाउंड्री वाल एवं मुर्गी फार्म की बाउंड्री वॉल समेत 15 एकड़ भूमि बिना नोटिस और बिना वक़्त दिए यह कह कर खाली करवाई गयी कि इस पर अवैध कब्जा है.

फर्रुखाबाद में 23 मकान जमींदोज : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रविवार, 29 सितंबर को बंजर भूमि पर बने 23 मकान बुल्डोजर से जमींदोज कर दिए गए. नवाबगंज क्षेत्र के उखरा गांव में यह मकान 1990 में पंचायत की अनुमति पर बने थे. लोग पिछले 24 साल से यहां मकान बनाकर रह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने चंद घंटे में उन्हें बेघर कर दिया. नवाबगंज क्षेत्र के उखरा गांव में 105 बीघा जमीन बंजर भूमि है। 1990 में ग्राम पंचायत ने अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, राजकुमार, बृजपाल सिंह, सुरेश चंद्र, ब्रह्म किशोर, भूप सिंह, रामप्रकाश, राम अवतार, चरन सिंह, जितेंद्र, राजीव, गुन्नू, बृजकिशोर, ब्रह्मानंद, किशोर राम, सनोज, बलराम सिंह, गंगा सिंह, रामकिशन, रामनिवास और रामचंद्र को यह भूमि मकान बनाने के लिए दी थी। तभी से यह लोग पक्के मकान बनाकर रह रहे थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...