अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल –
मेरी उम्र 30 साल है और मैं एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करता हूं. करीब 3 साल पहले मेरी शादी हुई थी और मेरी शादी मेरी ही पसंद की लड़की से हुई थी. हमारा अफेयर 6 महीने का था तब हम दोनों ने अपने घर वालों से बात कर एकदूसरे से शादी कर ली थी. शादी के कुछ समय बाद से हमारा रिश्ता बिगड़ने लगा और बहुत सी परेशानियां आने लगीं. हम दोनों को ऐसा लगने लगा था जैसे हम एकदूसरे के लिए बने ही नहीं हैं और इसी के चलते हमारा तलाक हो गया. उस के बाद से मुझे अपनी ही पसंद पर शक होने लगा है. अब परिवार वाले की इच्छा है कि मैं अरैंज्ड मैरिज कर लूं. लेकिन हाल ही में मेरे औफिस में एक लड़की ने जौइन किया है जो मुझे बेहद पसंद है. हम दोनों एक ही टीम मे हैं और एकदूसरे के साथ ही लंच करते हैं. हम साथ में कभीकभी घूमने भी निकल जाते हैं मगर मैं ने उस से अभी तक अपने दिल की बात नहीं बोली है क्योंकि मुझे डर है कि कहीं इस बार भी मेरी पसंद की वजह से मुझे पछताना न पड़ जाए. मैं क्या करूं?
जवाब –
कहते हैं, दूध का जला भी छाछ फूंकफूंक कर पीता है. आप के साथ यही समस्या है और आप अपनी जगह बिलकुल भी गलत नहीं हैं.
आमतौर पर हम एकदूसरे को जाने बिना ही प्यार करने लगते हैं और फिर जब हमारी सोच अपने पार्टनर से नहीं मिलती या व्यवहार अलग होता है तो हम उसी रिश्ते को तोड़ भी देते हैं, यह जानते हुए भी कि यह वही शख्स है जिसे हम ने एक समय खूब प्यार किया था.
अगर आप की फैमिली यह चाहती है कि आप अरैंज्ड मैरिज कर लें तो आप ऐसा कर सकते हैं. क्योंकि एक बार लव मैरिज कर के आप देख ही चुके हैं.
हां, यह कोई जरूरी नहीं कि अगर आप की पहली शादी असफल रही थी दूसरी भी असफल ही रहेगी. मगर आज के समय में अरैंज्ड मैरिज भी लव मैरिज की तरह ही है क्योंकि पहले के समय में जब अरैंज्ड मैरिज होती थी तब लोगों के माइंड इतने ज्यादा ओपन नहीं हुआ करते थे तो ऐसे में शादी से पहले मिलना और घूमने जाना संभव नहीं हो पाता था पर अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है.
अब शादी से पहले एकदूसरे से मिल कर यह देख सकते हैं कि एकदूसरे के साथ सहज हैं भी या नहीं या दोनों की पसंदनापसंद मिलती भी है या नहीं.
अगर फिर भी आप चाहते हैं कि आप अपनी औफिस की कलीग के साथ ही शादी करें तो पहले आप उन्हें अपने दिल की बात बताएं और जितना हो सके उन के साथ टाइम स्पैंड करें.
अपनी पसंदनापसंद उन से शेयर करें और उन की भी पूछें. अपनी पास्ट लाइफ के बारे में भी उन्हें बताएं ताकि बाद में किसी के मन में कुछ गलत न आए.
कोई भी रिश्ता करने से पहले यह जरूरी है कि हम अपने पार्टनर से कुछ न छिपाएं. अपनी सारी आदतों के बारे में भी अपने पार्टनर को बताएं. अगर फिर भी आप को और अपनी कलीग को लगे कि आप एकदूसरे के साथ सारी जिंदगी निभा पाएंगे तभी अगला कदम उठाएं.
बगैर सोचेसमझे या बिना अपने परिवार की रजामंदी से कुछ भी न करें क्योंकि जल्दबाजी में आप सिर्फ खुद की ही नहीं बल्कि अपने पार्टनर की भी जिंदगी खराब कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.