अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल -
मेरे पिताजी एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करते हैं और काफी मौर्डन विचारों वाले हैं. हमारे घर में मेरे पिताजी, मेरी मां, मेरा छोटा भाई और मैं ही रहते हैं. हाल ही में मैं ने अपने पिताजी के फोन में कुछ ऐसा देखा जिसे देख कर मैं पूरी तरह शौक्ड रह गया. दरअसल, मैं ने अपने पिताजी के फोन में उन की और उन के औफिस में काम करने वाली एक कलीग की फोटो देखी जिस में वे एकदूसरे के काफी नजदीक दिख रहे थे. यह देखने के बाद मुझे यकीन नहीं हुआ तो मैं ने सचाई जानने के लिए उन की और उन की कलीग की चैट देखी तो फिर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. मैं यह जान कर हैरान रह गया कि मेरे पिताजी का उन के औफिस में अफेयर चल रहा है. मैं ने यह बात किसी को नहीं बताई और पिताजी को भी इस बात का पता नहीं चलने दिया है. कृपया मुझे बताइए कि क्या मुझे इस बात के बारे में अपनी मां को बताना चाहिए?
जवाब -
जैसाकि आप ने बताया कि आप के पिताजी काफी मौडर्न विचार रखते हैं तो ऐसे में उन का अफेयर चलना उन के लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी. वे मल्टीनैशनल कंपनी में काम करते हैं तो ऐसे में उन के आसपास काफी ऐसे लोग होंगे जो उन की तरह ही आजाद विचारों वाले होंगे लेकिन आप के पिताजी को अफेयर करने से पहले सोचना चाहिए था कि वे न सिर्फ शादीशुदा हैं बल्कि बच्चों के बाप भी हैं.