बौलीवुड में इन दिनों कई स्टार किड्स रंगीन परदे पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. हालांकि वे अभी तक वह स्टारडम हासिल नहीं कर पाए हैं जो उन की मां या पिता ने हासिल किया, लेकिन नए सितारों की कुछ फिल्में खासी चर्चा में रही हैं. ‘धड़क’ फिल्म से शुरू करें तो मशहूर अदाकारा नीलिमा अजीम के बेटे ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जान्ह्वी कपूर अभिनीत यह फिल्म जवां औडियंस को बहुत भाई दोनों की एक्टिंग की भी खूब सराहना हुई. ईशान खट्टर ने परदे पर सर्वप्रथम 2005 में फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में एक बच्चे का अभिनय किया था.इस के बाद 2017 में उन्होंने मजीद माजिदी के नाटक ‘बादलों से परे’ में नशीली दवाओं के व्यापारी का किरदार निभाया, जिस की भी बहुत सराहना हुई. 2018 में उन्होंने मराठी फिल्म ‘सैराट’ और इसी फिल्म के हिंदी संस्करण ‘धड़क’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

ईशान के अलावा स्टारसन्स में दूसरा नाम आता है बौलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का. बौलीवुड में शाहरुख खान एक बहुत बड़े स्टार हैं. शाहरुख की फैन फौलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब है. माना जा रहा है कि आर्यन खान अपने पिता शाहरुख की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे. हालांकि फिल्मों में नाम कमाने से पहले उन को ड्रग केस में काफी बदनामी मिली, मगर बाद में वे उस केस से बाइज्जत बाहर निकल आए और पता चला कि उन का और उन के पिता का नाम खराब करने और बड़ी वसूली की चाह में यह कुछ लोगों का बिछाया जाल था जिस में आर्यन को फंसाया गया.

आर्यन खान में एक्टिंग की कीटाणु बचपन से ही कुलबुला रहे हैं. 2001 में जानीमानी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में उन्होंने फिल्म के एक दृश्य में अपने पिता के चरित्र का युवा रूप निभाया था और 2006 में ‘कभी अलविदा न कहना’ फिल्म में वे बाल कलाकार के रूप में नज़र आए थे. ‘द’ के हिंदी डब में उन्होंने एक चरित्र को अपनी आवाज दी. 2004 में आई फिल्म ‘इन्क्रेडिबल’ और उस के बाद आई फिल्म ‘सिम्बा’ में भी उन्होंने आवाज अभिनेता के रूप में काम करते हुए चरित्रों को अपनी आवाज दी. उन्हें एनिमेटेड फिल्म ‘हम हैं लाजवाब’ के लिए सर्वश्रेष्ठ Dubbing Child Voice Artist Male पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आर्यन ने टैलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर औफबफाइन आर्ट्स तथा कैलिफोर्निया विश्विद्यालय के सिनेमैटिक आर्ट्स स्कूल से भी अभिनय की पढ़ाई की है.वह मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट विजेता हैं.

बौलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.हाल ही में जुनैद खान स्टारर मूवी का ऐलान हुआ. जुनैद आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. यों तो जुनैद लाइमलाइट से कोसों दूर रहे हैं लेकिन अब ऐसा लगता है कि बड़े परदे पर आते ही वे अपने पिता की तरह एक बड़ा नाम हासिल करेंगे. जुनैद ने फिल्म पाने के लिए काफी संघर्ष किया है. उन्हें 15 बार रिजेक्ट किया गया और अंततः 16वीं बार उन्हें बिना किसी सिफारिश के फिल्म हासिल हुई. जुनैद, यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘महाराज’ के साथ अपनी शुरूआत कर रहें है, ऐसे में उन्हें लाइमलाइट तो मिलनी तय हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग लगभग कम्प्लीट हो चुकी है. इस के अलावा जुनैद नाटक ‘स्ट्रिक्टली अनकन्वेंशनल’ में एक ट्रांसवुमन का किरदार निभाते नज़र आए. ट्रांसवुमन की भूमिका के लिए जुनैद ने महिलाओं की पारंपरिक पोशाक और लंबे बालों वाला लुक लिया है. बता दें कि जुनैद लंबे वक्त से थिएटर करते आ रहे हैं. महाराजा फिल्म के बाद वे साईं पल्लवी के साथ एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी में दिखाई देंगी.

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान देखने में हूबहू अपने पिता की तरह लगते हैं लेकिन अब उन की एक्टिंग में पिता की तरह दम होगा या नहीं ये वक्त आने पर ही पता लगेगा. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बौलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इब्राहिम ने ‘रौकी और रानी की प्रेम कहानी’ में करण जौहर को असिस्ट किया था. वैसे उन की दिलचस्पी एक्टिंग में है.धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘सरजमीन’ से वह एक्टिंग में कदम रखेंगे. इस में काजोल और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. अभी इस फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा वक्त है मगर इस से पहले इब्राहिम को उन की दूसरी फिल्म भी मिल गई है. वे दिनेश विजन की फिल्म ‘दिलेर’ में नज़र आएंगे जो एक रोमांटिक ड्रामा है. इस फिल्म का बड़ा हिस्सा लंदन में शूट होगा.

सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से अपना बौलीवुड डेब्यू किया था मगर फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ बौक्स औफिस पर धड़ाम हो गई. अब ऐसे में करण अपने पिता सनी देओल के स्टारडम का मुकाबला कर पाएंगे, यह अभी कह पाना जरा मुश्किल है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...