पुलिस सब इंसपेक्टर की नौकरी छोड़ कर राजकुमार ने फिल्मों में एक्टिंग शुरू की थी. उन के फिल्मों में जाने की कहानी बड़ी रोचक है. राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था. वह पुलिस में सब इंसपेक्टर थे. वह स्मार्ट दिखने के लिए हमेशा सचेत रहते थे. वह जिस थाने में तैनात थे वहां फिल्मी लोगों का आनाजाना काफी होता था. उन को भी फिल्में देखने का काफी शौक था. इस कारण थाने में आने जाने वालों के सामने अपने रौबदार डायलाग मारते थे.
एक दिन फिल्म डायरेक्टर बलदेव थाने आए तो कुलभूषण पंडित ने पुलसिया अंदाज में एक डायलौग बोल दिया. बलदेव उसे सुन कर प्रभावित हुए और उन को फिल्मों में एक्टिंग करने का औफर दिया.
उन की पहली फिल्म ‘शाही बाजार’ आई. वही से उन का नाम राजकुमार हो गया.
राजकुमार ऐसे फिल्म अभिनेता थे जिन की कोई भी ऐसी फोटो देखने को नहीं मिलेगी जिस में वह टिप टौप या स्मार्ट न दिखते हो. कहा जाता है कि रात में सोते समय भी वह मेकअप कर के सोते थे. इसी तरह के अभिनेता देवानंद भी थे. जो हमेशा काले रंग के कपड़े पहन कर चलना पंसद करते थे. क्योंकि इस में वह जवान दिखते थे.
उस दौर में बूढ़े से बूढ़ा अभिनेता भी पर्दे पर जवानों का किरदार ही निभाता था. अपनी उम्र से कई साल छोटी हीरोइन के साथ एक्टिंग कर के खुद को जवान साबित करता था.
इस कड़ी में कई नाम ले सकते हैं. ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र जैसे तमाम नाम हैं.
अब जवान हीरो निभा रहे बूढो का किरदार