जयपुर में 5 दिसंबर को दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उन के घर में घुस कर उन्हें गोलियां से भून डाला. इस शूटआउट में जेल में बंद बदमाश लौरेंस बिश्नोई के गैंग का हाथ होने की बात कही गई.

ह्त्या की जिम्मेदारी लौरेंस से दोस्त रोहित गोदारा ने ली है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को कई दिन से जान से मारने की धमकी लौरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी मगर उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. लौरेंस बिश्नोई इस वक्त पंजाब जेल में बंद है. पंजाब पुलिस की उस की गतिविधियों पर नजर है.

जेल में उस से कौन मिलने आता है. जेल में उस के साथ रहे कैदी जेल से छूटने के बाद किसकिस से मिल रहे हैं इस की जानकारी पुलिस रख रही थी. इसी के चलते ये इनपुट मिला था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की योजना ये गैंग बना रहा है.

इस बाबत राजस्थान पुलिस को बताया भी गया था मगर समय रहते सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सुरक्षा चाकचौबंद नहीं हो पाई और शूटर अपना काम कर गए.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को जान से मारने की धमकी मिली है. कथित तौर पर लौरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर ये धमकी दी है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा गया है कि, “तूने लौरेंस को गाली दे कर गलती कर दी. अब की तेरी बारी ‘RIP IN ADVANCE’. ताऊ तुझे कब उठा लेंगे, पता ही नही चलेगा.”

इस धमकी के बाद अब पुलिस नींद से जागी है. रोहित गोदारा और उस के सहयोगियों की तलाश में जुटी राजस्थान और दिल्ली की पुलिस धड़ाधड़ बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है.

8 दिसंबर की रात दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में तड़ातड़ गोलियों की आवाज से लोग थरथरा उठे.

दरअसल पुलिस को यह जानकारी मिली कि लॉरेंस गैंग के 2 शार्प शूटर वसंत कुंज इलाके में हैं. इस के बाद स्पेशल सेल के दस्ते ने इलाके को घेर लिया. दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए और दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लौरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की स्पैशल सेल एनकाउंटर के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ बीती रात 9.00 बजे वसंत कुंज के एक पांच सितारा होटल के पास हुई. बदमाशों ने 5 राउंड और पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की.

क्राइम ब्रांच ने इन के पास से 2 विदेशी पिस्टल, 4 कारतूस और एक बाइक बरामद की है. ये दोनों अपराधी रोहतक में 6 आपराधिक मामले में शामिल रहे हैं और अब लौरेंस ग्रुप से जुड़ कर उस के लिए काम कर रहे हैं.

शूटरों की पहचान आकाश कासा और नितेश के रूप में की गई है. दोनों हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी इलाके के रहने वाले हैं. इन्हीं दोनों ने दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रहने वाले पंजाब के फरीदकोट से एक्स एमएलए दीप मल्होत्रा के घर 3 दिसंबर की शाम फायरिंग की थी. हैरानी की बात है कि दोनों में से एक अभी नाबालिग है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...