सवाल

मैं 24 वर्षीया हूं. मैं अपने बौयफ्रैंड से बहुत प्यार करती हूं. यही कारण है कि जब भी वह मुझसे नाराज होता हैउसे मनाने की पहल मैं ही करती हूं. हर बार मैं ही झुक जाती हूंजबकि कई बार मेरी गलती भी नहीं होती. इस बार मेरा और उस का झगड़ा हुआ है तो मैं चाहती हूं कि वह मेरी याद में तड़पे. मैं यह भी चाहती हूं कि इस बार वह पहले मेरे पास आए और मुझसे सौरी बोले. हमेशा मैं ही अपने को डाउन क्यों करूं. मेरी भी तो कुछ सैल्फ रिस्पैक्ट हैजिसे शायद मैं उस के प्यार से पागल हो कर साइड में रख देती हूं. इस बार ऐसा नहीं करूंगी मैं. अब आप ही बताएं मुझ क्या करना चाहिए कि वह मुझ याद करता हुआमुझ सौरी बोले और मेरे पास आ जाए?

जवाब

आप ठीक सोच रही हैं. आप का बौयफ्रैंड आप को टेकन फौर ग्राटेंड’ ले रहा है. ?ागड़े में यदि गलती उस की है तो उसे सौरी बोलना चाहिए. खैरइस बार अपनी याद दिलानाउसे इस बात का एहसास दिलाने का एक अच्छा तरीका है कि वह आप को खो सकता है. कुछ तरीके आप आजमा कर देखिए. दूर रहने से एकदूसरे को मिस करने का एहसास होता है. कुछ दिनों के लिए कौल करना और टैक्स्ट भेजना बंद कर दें और बात पर ब्रेक लगा दें.

पहले उस के टैक्स्ट का इंतजार करें. आप का बौयफ्रैंड इस बात से परेशान होगा कि आप उसे टैक्स्ट मैसेज भी क्यों नहीं भेज रही हैं. उसे थोड़ा परेशान होने दें ताकि वह देखे कि आप सिर्फ उस का इंतजार नहीं कर रही हैं. इस के बाद वापस उस का मैसेज आने से जितना समय लगेआप भी इतना समय ले कर जवाब देना शुरू कर दें.

अपने फ्रैंड्स के साथ मजे करें. उसे दिखाएं कि आप को अच्छा समय बिताने के लिए उस की जरूरत नहीं है. मजे करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करें. आप को देख कर वह तुरंत आप के बारे में सोचेगा. आप की पिक्चर्स उसे यह भी बताएंगी कि आप उस पर रोने के बजाय जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं. हालांकि एक दिन में केवल एक ही पिक्चर पोस्ट करें ताकि उसे यह न लगे कि आप मूव औन कर चुकी हैं.अपना शैड्यूल भर लें ताकि आप के पास उस के लिए समय न हो. उसे याद दिलाएं कि आप फ्री नहीं हैं. उस के सोशल मीडिया पोस्ट इग्नोर करें. कोई भी रिऐक्शनरी कमैंट न करें ताकि उसे आप की अनुपस्थिति का एहसास हो. जब वह देखेगा कि आप रिऐक्ट ही नहीं कर रही हैं तब उसे याद आएगा कि आप के रिऐक्ट करने पर उसे कितना स्पैशल फील हुआ करता था.अपना खयाल रखें. आप का अच्छा दिखना उसे अच्छा महसूस कराएगा कि आप को खोना सही डिसीजन नहीं होगा.

उस के साथ की किसी अच्छी याद वाली एक फोटो पोस्ट करें. पुरानी यादें आप के रिश्ते के बारे में अच्छी भावनाओं को फिर से जगा सकती हैं. चाहें तो उस के साथ में एंजौय किए किसी एक्सपीरियंस के बारे में बात कर या लिख भी सकते हैं.

जब वह कान्टैक्ट करेतब अच्छे से पेश आएं. आप की अच्छाई उसे आप के पास ले जाएगी. लेकिन आखिर एक जरूरी बात न भूलें कि यदि आप रिश्ते को ठीक करना चाहते हैं तो आप दोनों को माफी मागंनी होगी.

आप दोनों अभी यंग हैं. लड़ाई-झगड़े पर नहींअपनी आगे आने वाली जिंदगी पर फोकस करें तो अच्छा रहेगाजो आप दोनों को मिल कर साथ बितानी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...