सवाल

मैं 24 वर्षीया हूं. मैं अपने बौयफ्रैंड से बहुत प्यार करती हूं. यही कारण है कि जब भी वह मुझसे नाराज होता हैउसे मनाने की पहल मैं ही करती हूं. हर बार मैं ही झुक जाती हूंजबकि कई बार मेरी गलती भी नहीं होती. इस बार मेरा और उस का झगड़ा हुआ है तो मैं चाहती हूं कि वह मेरी याद में तड़पे. मैं यह भी चाहती हूं कि इस बार वह पहले मेरे पास आए और मुझसे सौरी बोले. हमेशा मैं ही अपने को डाउन क्यों करूं. मेरी भी तो कुछ सैल्फ रिस्पैक्ट हैजिसे शायद मैं उस के प्यार से पागल हो कर साइड में रख देती हूं. इस बार ऐसा नहीं करूंगी मैं. अब आप ही बताएं मुझ क्या करना चाहिए कि वह मुझ याद करता हुआमुझ सौरी बोले और मेरे पास आ जाए?

जवाब

आप ठीक सोच रही हैं. आप का बौयफ्रैंड आप को टेकन फौर ग्राटेंड’ ले रहा है. ?ागड़े में यदि गलती उस की है तो उसे सौरी बोलना चाहिए. खैरइस बार अपनी याद दिलानाउसे इस बात का एहसास दिलाने का एक अच्छा तरीका है कि वह आप को खो सकता है. कुछ तरीके आप आजमा कर देखिए. दूर रहने से एकदूसरे को मिस करने का एहसास होता है. कुछ दिनों के लिए कौल करना और टैक्स्ट भेजना बंद कर दें और बात पर ब्रेक लगा दें.

पहले उस के टैक्स्ट का इंतजार करें. आप का बौयफ्रैंड इस बात से परेशान होगा कि आप उसे टैक्स्ट मैसेज भी क्यों नहीं भेज रही हैं. उसे थोड़ा परेशान होने दें ताकि वह देखे कि आप सिर्फ उस का इंतजार नहीं कर रही हैं. इस के बाद वापस उस का मैसेज आने से जितना समय लगेआप भी इतना समय ले कर जवाब देना शुरू कर दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...