बिग बॉस के घर में गौतम विज और सौदर्य शर्मा का नयन मटाका चल रहा है, इन दोनों की नजदीकियां लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि गेम खेलने के लिए गौतम विज और सौदर्य शर्मा एक दूसरे के साथ गेम खेल रहे हैं.

ये बात तो हर कोई जानता है कि गौतम विज तलाकशुदा हैं, लेकिन शो में आने के बाद से गौतम ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, इसी बीच गौतम विज की बहन खुशी जैन ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि गौतम विज तलाकशुदा हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

लेकिन गौतम ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. खुशी ने कहा कि गौतम शो में अपनी शादी के बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मुद्दे को क्यों दबा दिया गया है. हालांकि कुछ लोगों को लग रहा है कि गौतम अब तलाक के बारे में बात करके क्या करेगा.

खुशी जैन यहीं नहीं चुप रही उन्होंने कहा कि गौतम और सौदर्य इतने करीब हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपने तलाक के बारे में उन्हें भी नहीं बताया. सौदर्य शर्मा ने बताया कि वह नेशनल टीवी पर इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.

आगे उन्होंने बताया कि वह इस बात को एक मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं, दरअसल, गौतम विज एक प्राइवेट पर्सन हैं वह नेशनल टीवी पर इस बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं. अगर गौतम विज की फिलिंग्स सही है तो वह उनकी बातों को जरूर समझेगी.

हालांकि जब गौतम विज ने तलाक लिया था तब इस खबर कि ज्यादा चर्चा नहीं थी, यहां तक की गौतम विज ने कभी ये नहीं कहा कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...