क्या आप जानते हैं कि एक साल में लगभग 179 बिलियन ऐप डाउनलोड किये जाते हैं. कई बार आप गैरजरूरी ऐप्स को भी डाउनलोड कर लेते हैं. ऐसे में हमारे फोन में कई फिजूल की फाइल्स जमा हो जाती हैं. जिससे हमारा फोन स्लो हो जाता है या धीरे काम करना शुरू कर देता है. लेकिन जो जरूरी ऐप्स हैं, वो हमारे फोन में नहीं रहती.
यहां हम आपको ऐसी 5 ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर स्मार्टफोन में होनी चाहिए. ये ऐप्स आपके फोन को फास्ट बनाती हैं और आपके फोन को एक दम साफ-सुथरा रखती हैं.
इसका मतलब हम आपको जिन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ये फोन के स्टोरेज को क्लीन करके मोबाइल को फास्ट बनाती हैं. इसके साथ ही ये ऐ अनावश्यक फाइल्स को ढूंढकर उन्हें अपने आप डिलीट भी कर देती हैं. इनकी मदद से आप डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट और फोटोज से भी छुटकारा पा सकते है
CCleaner
यह पॉपुलर एंड्रॉयड ऐप है, जो कि जंक फाइल्स को बहुत जल्दी और आसानी से डिलीट कर देता है. यह ऐप बेकार की चीजों को भी आपके फोन से हटा देती हैं. ये ऐप पीसी और मैक दोंनो के लिए उपलब्ध है.
CleanMaster
यह ऐप आपके फोन का फास्ट बनाती है. ये वायरस से प्रभावित फाइल्स को भी स्कैन करता है. यह ऐप उन ऐप्स को रिमूव करने में आपकी मदद करता है जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और जिन्होंने आपके फोन में बेकार का स्पेस घेरकर रखा है.
DuplicateContacts
यह ऐप फोन में डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट को रोकती है. अगर आपके फोन में वायरस या किसी भी दूसरी वजह से डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट बन गए हैं तो यह ऐप उन्हें हटा देगी.
Clean My Android
यह सीधे तौर पर एक क्लीनिंग ऐप है, जो आपके फोन के लिए साफ-सफाई का काम करती है. फोन को हैंग होने से बचाने के लिए और बेकार के वायरस फोन के अंदर आने से रोकने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को अवश्य इंस्टाल करना चाहिए.
FastestClean
कोई जरुरी काम करते वक्त अगर बीच में आपको फोन थोड़ा भी दिक्कत करने लगता है या हैंग होने लगता है तो आपको इसे तुरंत साफ करने की जरुरत होती है, ताकि ये अच्छे से काम करने योग्य हो जाए. फास्टेस्ट क्लीन ऐप का इस्तेमाल आपको कम समय में फोन की अच्छी स्पीड दे सकता है. ये कुछ ही सेकण्डस में फोन को साफ कर देता है.