टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. यह शो सोशल मीडिया पर भी टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. शो का ट्विस्ट एंड ट्रन दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में आपने देखा कि तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण किंजल सदमे में चली जाती है. अनुपमा और वनराज तोषु को खूब खऱी-खोटी सुनाते हैं. वनराज तोषु को घर से बाहर निकाल देता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नये एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि  काव्या और वनराज को अपने किए पर पछतावा होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह परिवार को मुंहतोड़ जवाब देगी. दरअसल तोषू के घर छोड़कर जाने के बाद शाह परिवार के कई सदस्य अनुपमा के खिलाफ हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@luv.u.anupma)

 

बा की तरह पाखी भी अनुपमा को ताना मारती है और कहती है कि राखी आंटी की तरह मम्मी भी चुप रह सकती थी और परितोष को माफ कर सकती थी.  यह सब सुनते ही अनुपमा का पारा चढ़ जाता है औऱ वह करारा जवाब देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

 

अनुपमा कहती है कि भगवान न करे कभी तेरे साथ ऐसा हो, लेकिन जब हो ना तो तू अपने पति को माफ कर देना इसपर पाखी कहती है कि मैं अपनी प्रॉब्लम खुद सुलझा सकती हूं. तो वहीं अनुपमा उसे जवाब देती है कि इसे याद रखना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_Starplus (@dailypremiumshows)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि किंजल अपनी बेटी आर्या को लेकर घर से जाने की जिद पकड़ लेती है. पूरा शाह परिवार उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन किंजल कहती है कि अगर वो इस घर में रहेगी तो उसका दिमाग फट जाएगा. इसी बीच राखी दवे वहां आती है.

राखी दवे उससे पूछती है कि वह कहां जा रही है? इस पर किंजल से कोई जवाब नहीं बनता. तभी बा चौंककर पूछती हैं कि क्या उसने अपनी मां को इस बारे में नहीं बताया था? अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि किंजल शाह हाउस छोड़कर कहां जाएगी?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...