टीवी सीरियल ‘अनुपमा’  में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी कपाड़िया हाउस अधिक के साथ गई है. और बरखा उस पर खूब प्यार लूटा रही है. दूसरी तरफ अनुपमा पाखी को वहां से जाने के लिए कहती है लेकिन पाखी बरखा की बातों में आकर अनुपमा से  बदतमीजी करती है. शो के  आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज को पता चल जाएगा कि पाखी उसे बिना बताए अनुपमा के घर गई है. ऐसे में वह गुस्से में कपाड़िया हाउस पहुंच जाएगा.

वनराज का गुस्सा देखकर अधिक घबरा जाएगा. अनुपमा पाखी को शाह हाउस जाने के लिए कहेगी. अनुपमा दावा करेगी कि वो वनराज की इजाजत के बिना उसके घर में नहीं रुक सकती.

वनराज भी कहेगा कि अगर पाखी कपाड़िया हाउस में रुकेगी तो उसके लिए शाह हाउस के दरवाजे बंद हो जाएंगे. पाखी न चाहते हुए भी अनुपमा के घर से चली जाएगी. पाखी खुद से वादा करेगी कि वह जल्द ही कपाड़िया हाउस की बहू बनकर घर में कदम रखेगी.

 

वनराज फैसला करेगा कि पाखी-अधिक के मामले को लेकर वह समझदारी से काम लेगा. वनराज पाखी और अधिक को अलग करने के लिए मास्टर प्लान बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.a_anu)

 

दूसरी तरफ अनुज छोटी अनु के साथ गेम खेलेगा. इस दौरान अनु अनुज का मेकअप करेगी. जिसके बाद अनुज और अनुपमा अनु के साथ किचेन किचेन खेलेंगे. अनु को घर में चहचहाते देखकर अनुज और अनुपमा इमोशनल हो जाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...