चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से शिकस्त दी है. ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 319 रन बनाए. पाकिस्तान को 324 रनों का लक्ष्य मिला, हालांकि बारिश की वजह से बार-बार पाकिस्तान का लक्ष्य बदला. हालांकि पाकिस्तान की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रही और 164 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
भारत पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में खेला गया मुकाबला मैदान पर जितना रोचक था उससे ज्यादा वह रोचक आंकड़ों की जंग में साबित हुआ. आईए इस महामुकाबले के दौरान हुए कुछ रोचक कारनामों पर नजर डालते हैं.
सबसे महंगे गेंदबाज बने वहाब
पाकिस्तान के वहाब रियाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने 8.4 ओवर्स में 87 रन दिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के टी पन्यनगारा के नाम था, उन्होंने 2004 में इंग्लैंड को एक मुकाबले में 86 रन दिए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी सबसे सफल जोड़ी
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी रविवार को पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़ने के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन गई. इस जोड़ी से ज्यादा रन वेस्टइंडीज के शिवनरायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल की जोड़ी ने बनाए हैं.
भारत-पाक मुकाबले में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. यह युवराज का वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. युवराज से ज्यादा तेजी से पाक के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने 26 और संदीप पाटिल ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 124 रन की जीत भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी जीत है. यह पाकिस्तान की इस प्रतियोगिता में साझा सबसे बड़ी हार भी है.
आईसीसी इवेंट में पाक के खिलाफ लगातार 7वीं जीत
भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट में लगातार सातवीं बार मात दी. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी जीत साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में हासिल हुई थी. इसके बाद 8 साल से पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत के लिए तरस रही है.
आईसीसी इवेंट में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 13वीं बार मात दी. दोनों टीमों के बीच आईसीसी इवेंट में 15 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 13 बार भारत और 2 बार पाकिस्तान विजयी रहा है. यह किन्हीं दो टीमों के बीच आईसीसी इवेंट में हासिल की गई सबसे ज्यादा जीत हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
शिखर धवन और रोहित शर्मा की पाकिस्तान के खिलाफ 136 रन की साझेदारी चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयासूर्या और उपुल थरंगा के नाम दर्ज था. दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ 63 रन की साझेदारी की थी.
तीसरी बार हुआ यह कारनामा
भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ चार बल्लेबाज शिखर धवन (68), रोहित शर्मा (91), युवराज सिंह (53) और विराट कोहली (81) ने अर्धशतक बनाए. यह टीम इंडिया के लिए तीसरा मौका है जब ऊपर के चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2006 में इंदौर और साल 2007 में लीड्स में यह कारनामा किया था. सबसे रोचक बात यह है कि युवराज सिंह इन तीनों मैचों में खेले हैं.
रोहित की चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी
पाक के खिलाफ 91 रन की पारी रोहित शर्मा की उनके खिलाफ सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 68 रन था. यह रोहित का चैंपियंस ट्रॉफी में भी सबसे बड़ा स्कोर है. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 पारियों में पांच अर्धशतक जड़े हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में इस पारी से पहले रोहित का उच्चतम स्कोर 65 रन था. जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में बनाया था.
सबसे ज्यादा दर्शक
भारत पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुए मुकाबले को देखने 24,156 लोग पहुंचे. यह इस मैदान पर किसी भी मैच को देखने आए दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या है.




 
  
  
  
             
        




 
                
                
                
                
                
                
                
               