टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में नयी एंट्री से कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा के घर से शाह परिवार बिना खाना खाये लौट जाता है. इससे अनुपमा काफी निराश होती है. शो के आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. आइए बताते हैं, शो के आने वाले एपिसोड के बारे में…
शो में आप देखेंगे कि पाखी वनराज से बदतमीजी करेगी. वह कहेगी कि उसे अपने पापा पर शर्म आती है वह अपनी मम्मी के घर में रहना चाहती है. पाखी वनराज को सुना देगी कि वह आधा दिन शाह हाउस और आधा दिन अपनी मां के बड़े घर में रहकर बिताएगी.
View this post on Instagram
समर और काव्या पाखी को समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन बात और भी बढ़ जाएगी. वनराज अपना आपा खा बैठेगा और पाखी को जमकर खरी खोटी सुनाएगा. तो वहीं बा भी उसे सुनाएंगी.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ काव्या और वनराज एक-दूसरे से प्यार से बात करेंगे. वनराज भी काव्या के बदले-बदले अंदाज को देखकर खुश होगा और उसे शुक्रिया कहेगा.
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज बरखा के कमरे में जाएगा और उसे समझाएगा कि अगर अनुपमा के साथ कुछ गलत हुआ तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरी तरफ बरखा चौखट के बाहर तुलसी का पेड़ देखेगी और उसे गुस्सा आएगा कि डेकॉर के साथ हुई छेड़खानी हुई है. लेकिन अंकुश उसे समझाएगा कि वह इस बात को लेकर ना लड़े.