खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke khiladi 12) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. सेलिब्रिटी शो में खतरों का सामना करने के लिए  केपटाउन पहुंच चुके हैं. जी हां, शो से जुड़ा वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है. इसी बीच बीच सृति झा (Sriti Jha) की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. आइए बताते है, क्या है इस वीडियो में…

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सृति झा अपनी बस में झूमझूम कर नाचती दिख रही है. सृति झा का ये अंदाज देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स हैरत में पड़ गए हैं. बता दें कि इससे पहले सृति झा मगरमच्छ को किस करती नजर आई थीं. सृति झा का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

इस शो में कई टीवी सितारे स्टंट करते समय घायल हुए हैं. कनिका मान ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में कनिका मान के हाथ और पैर पर काफी चोट के निशान दिखे थे.

 

तो वहीं स्टंट करते समय रुबीना दिलाइक के भी पैर में चोट लगी थी. चोट की वजह से रुबीना दिलाइक की हालत खराब हो गई थी.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...