सवाल

मेरी उम्र 19 साल की है. मैं मम्मीपापा के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गया था. रात हम वहीं रुके थे क्योंकि शादी सुबह की थी. मु?ो नींद नहीं आ रही थी तो मैं कमरे से बाहर निकल कर बालकनी की तरफ जाने लगा. मु?ो स्टोररूम से आती कुछ आवाज सुनाई दी. मैं दबेपांव उस तरफ गया तो अपने दूर के चाचा को एक छोटे बच्चे के साथ गलत हरकत करते देखा. मैं चुपचाप वापस आ गया. मु?ो आज तक इस बात का अफसोस होता है कि मैं ने यह बात क्यों छिपाई. उस बच्चे के साथ गलत क्यों होने दिया. आप ही बताएं मु?ो क्या करना चाहिए था?

जवाब

चुप रह कर आप ने बहुत बड़ी गलती की. आप को तो तुरंत उस बच्चे को बचाने के लिए आगे आना चाहिए था. अपने चाचा की करतूत को सब के सामने लाना चाहिए था. ऐसे दोषी व्यक्ति को पकड़ कर समाज के, सब के सामने लाना जरूरी है. उन्हें पुलिस के हवाले करना चाहिए ताकि उन्हें उन की गलत हरकत का उचित दंड मिल सके. ऐसे लोग छोटे बच्चों का बचपन बरबाद करते हैं. आप घरवालों की इज्जत की खातिर चुप बैठ गए, बहुत गलत किया.

हर मातापिता को अपने बच्चे की पूरी निगरानी रखनी चाहिए. कुछ मानसिक विकृति वाले लोग रिश्तों का लिहाज न करते हुए छोटे बच्चों को अकेला पा कर उन्हें बहलाफुसला कर उन के साथ गलत हरकत करते हैं, उन का यौनशोषण करते हैं. यह बात हर मातापिता को अच्छे से सम?ा लेनी चाहिए कि बाहर ही नहीं, घर में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं.

आप चाहें तो अभी भी अपने मातापिता को अपने चाचा की हरकत के बारे में बता सकते हैं. कुछ नहीं तो आप का मन का बो?ा कुछ तो हलका होगा, बाकी आप के मातापिता की क्या राय है इस बारे में जानें और फिर उस पर अमल करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...