सवाल

मेरी उम्र 19 साल की है. मैं मम्मीपापा के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गया था. रात हम वहीं रुके थे क्योंकि शादी सुबह की थी. मु?ो नींद नहीं आ रही थी तो मैं कमरे से बाहर निकल कर बालकनी की तरफ जाने लगा. मु?ो स्टोररूम से आती कुछ आवाज सुनाई दी. मैं दबेपांव उस तरफ गया तो अपने दूर के चाचा को एक छोटे बच्चे के साथ गलत हरकत करते देखा. मैं चुपचाप वापस आ गया. मु?ो आज तक इस बात का अफसोस होता है कि मैं ने यह बात क्यों छिपाई. उस बच्चे के साथ गलत क्यों होने दिया. आप ही बताएं मु?ो क्या करना चाहिए था?

जवाब

चुप रह कर आप ने बहुत बड़ी गलती की. आप को तो तुरंत उस बच्चे को बचाने के लिए आगे आना चाहिए था. अपने चाचा की करतूत को सब के सामने लाना चाहिए था. ऐसे दोषी व्यक्ति को पकड़ कर समाज के, सब के सामने लाना जरूरी है. उन्हें पुलिस के हवाले करना चाहिए ताकि उन्हें उन की गलत हरकत का उचित दंड मिल सके. ऐसे लोग छोटे बच्चों का बचपन बरबाद करते हैं. आप घरवालों की इज्जत की खातिर चुप बैठ गए, बहुत गलत किया.

हर मातापिता को अपने बच्चे की पूरी निगरानी रखनी चाहिए. कुछ मानसिक विकृति वाले लोग रिश्तों का लिहाज न करते हुए छोटे बच्चों को अकेला पा कर उन्हें बहलाफुसला कर उन के साथ गलत हरकत करते हैं, उन का यौनशोषण करते हैं. यह बात हर मातापिता को अच्छे से सम?ा लेनी चाहिए कि बाहर ही नहीं, घर में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...