छोटे पड़ोसी देशों की स्वतंत्रता से अकसर बड़े देश जल्दी ही नाराज हो जाते हैं और उन्हें धमकाने लगते हैं. रूस ने यूक्रेन को हथियाने और महान सोवियत संघ के सपने को फिर से साकार करने के लिए उस पर हमला तो कर दिया पर यह रूस को खुद कितना महंगा पड़ेगा, इस का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता. अमेरिका ने वियतनाम, अफगानिस्तान, इराक पर हमले किए पर अमेरिका की अर्थव्यवस्था इतनी बड़ी है कि वह इस तरह के हमलों का खर्च बरदाश्त कर सकती है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दूसरी तरफ उन नेताओं में से हैं जो सिर्फ धौंस जमाने के लिए बेसिरपैर के फैसले लेने को तैयार रहते हैं ठीक नरेंद्र मोदी की तरह जो आज उन का हर कदम पर साथ दे रहे हैं.

4 करोड़ की आबादी वाले छोटे से देश यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की ने हार न मानते हुए ?ाकने से इनकार कर पुतिन के लिए शायद मुसीबत खड़ी कर दी. पुतिन को भरोसा था कि यूक्रेन जल्दी ही घुटने टेक देगा और कौमेडियन से राष्ट्रपति बने जेलेंस्की देश छोड़ कर भाग जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लड़ाई की शुरुआत में हर दिन रूस को एक नई बाधा का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- धर्म की धोंस

आज रूस की प्रतिव्यक्ति आय

11,000 डौलर है और अमेरिका व यूरोप के बाकी देशों की प्रतिव्यक्ति आय 40,000 से 60,000 डौलर है. यूरोप के बाकी देश रूस का आर्थिक मुकाबला लंबे समय तक कर सकते हैं. रूस की सेना आज खासी आत्मनिर्भर तो है पर रूसी व्यापार व अर्थव्यवस्था पूरी तरह पश्चिमी देशों पर निर्भर है. दूरदर्शिता के अभाव वाले पुतिन को यह सम?ा नहीं आया कि यूक्रेन पर हिंसक कार्रवाई यूरोप को एक नए हिटलर की याद दिला सकती है और शायद अब वे, यूरोपीय देश, जोखिम नहीं लेंगे कि यूक्रेन पर रूस सफल हो कर पूर्व के सोवियत संघ के दूसरे देशों की ओर नजर डालने लगे.

ये भी पढ़ें- टैक्नोलौजी चलाने वाली हजारों की टीम

इधर भारत सरकार का रूस के प्रति मोह खतरनाक है क्योंकि जो दबाव पश्चिमी देश बना सकते हैं वह चीन और रूस मिल कर नहीं बना सकते. भारत को अपनी सीमाओं पर शांति चाहिए तो उसे हर देश के हमले का विरोध करना होगा. रूस ने बिना कारण जो हमला यूक्रेन पर किया है वह सफल हुआ तो वह बहुत से देशों को पाठ पढ़ा जाएगा.

भारत में कुछ लोग पाकिस्तान पर हमला कर कश्मीर को वापस लेने की बात करते रहते हैं. पर वे भूल जाते हैं कि सामने वाला चुप नहीं रहेगा. देश का आकार नहीं, देश के नेता की बुद्धि और दूरदर्शिता चाहिए होती है. जो नेता यूक्रेन पर हमला कर यूरोप में दबदबा जमाने के लिए अपनी सेना को ?ांक दे या जो बिना कारण नोटबंदी कर के पूरे देश को लाइनों में खड़ा कर दे, बेबात के कृषि कानून ला कर किसानों को दुश्मन बनाने पर ताली बजाए, गौपूजा के दुष्परिणाम -छुट्टे जानवरों- के बारे में पहले न सोच सके, वे इतिहास में मूर्ख ही दर्ज किए जाते हैं. ऐसे ही नेताओं में हिटलर, मुसोलिनी, माओ गिने जाते हैं. इन में अब व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हो गए हैं. ऐसे कुछ नेता और भी हैं जो फिलहाल लाइन में हैं.

ये भी पढ़ें- भूख के चलते खुदकुशी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...