आईपीएल 10 के 27वें मैच में गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ. उम्मीद थी कि दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी, लेकिन जो हुआ वह वाकई हैरान करने वाला था. विराट कोहली की टीम ने 132 रन के आसान से लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिए और 82 रन से मैच हार गई.
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 131 रन बनाए. इसके जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल रहा. आरसीबी के तीन रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. क्रिस गेल (7), विराट कोहली (0) के अलावा मनदीप सिंह (1) और एबी डिविलियर्स (8) सहित सभी ने निराश किया. आरीसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका. केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए.
इस हार के साथ ही विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी के साथ कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी जुड़ गए. तो आईए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया 9 से ज्यादा रन
131 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सका. यहां तक कि रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली तो शून्य पर ही चलते बने. वहीं गेल भी कोई खेल नहीं दिखा सके. आरीसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका. केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए.
यह पहला मौका था जब आईपीएल के किसी मैच में टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. वहीं, टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा यह तीसरा मौका था.
आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर
49 रन पर सिमटने के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल में किसी भी टीम की ओर से अब तक का सबसे कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महज 58 रन पर सिमट गई थी.
दोनों टीमें ऑलआउट
आईपीएल इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब दोनों ही टीमें ऑलआउट हो गईं. इससे पहले नागपुर में 2010 में खेले गए मैच में डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में भी दोनों टीमों का पुलिंदा बंध गया था.
सबसे छोटी पारी
9.4 ओवर में ही आरसीबी की टीम सिमट गई. किसी भी टीम की ओर से आईपीएल की यह अब तक सबसे छोटी पारी है. इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम 2011 में पंजाब किंग्स XI के खिलाफ 12.5 ओवर में ही सिमट गई थी.
20 रन भी नहीं बना पाए 3 बल्लेबाज
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों की तिकड़ी ने कुल मिलाकर महज 15 रन बनाए. यह पहला मौका था, जब तीनों मिलकर भी 20 रन तक भी नहीं पहुंच सके.
गोल्डन डक आउट हुए कोहली
कोलकाता के खिलाफ विराट कोहली पहली गेंद पर खता खोले बगैर पहली ही गेंद पर आउट हुए. आईपीएल में यह तीसरा मौका था जब विराट गोल्डन डक पर आउट हुए. जिन तीन मैचों में ऐसा हुआ उन सभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल में 23 अप्रैल की तारीख विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद अजीब है. यह तारीख आरसीबी के लिए ऐसी है कि वह इसे याद भी करना चाहती है और भूलना भी चाहती है. 23 अप्रैल को आरसीबी ने आईपीएल में सबसे अच्छे दिन देखें हैं और सबसे बुरे भी. ऐसे में इस टीम से जुड़े लोगों के साथ बड़ी दुविधा है कि वे इस दिन को याद रखें या भूल जाएं. यही हालात इस टीम के फैंस के साथ भी है. वे इस दिन को याद कर अपनी टीम पर गर्व करें या सबसे खराब प्रदर्शन को किसी बुरे सपने की तरह भूल जाएं. आइए पहले 23 अप्रैल से जुड़े आरसीबी की यादें.
23 अप्रैल 2013
इस तारीख को आरसीबी की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाये थे. इस मैच में आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाये थे. यह टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है. इस पारी के दौरान गेल ने टी-20 के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था.
साथ ही टी-20 में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. किसी बल्लेबाज को यहां तक पहुंचने के लिए धमाकेदार खेल दिखाना होगा. इसके अलावा डिविलियर्स ने 12 गेंदों में 31 रन और दिलशान ने गेल के साथ खेलते हुए 33 रन 36 गेंदों में बनाये थे. इसी मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड और टी-20 का सबसे तेज शतक भी बना था.
23 अप्रैल 2017
आईपीएल-10 के 27वें मैच में गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ. उम्मीद थी कि दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी, लेकिन विराट कोहली के टीम ने 132 रन के आसान से लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिए और 82 रन से मैच हार गई. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 131 रन पर बनाए थे. इसके जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल रहा.