टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में वैलेंटाइन स्पेशल एपिसोड दिखाया जा रहा है. इसमें अनुज-अनुपमा, काव्या-वनराज, किंजल-पारितोष, समर-नंदिनी ये जोड़ियां अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने वाले हैं, लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा. इससे किंजल की जिंदगी में तूफान आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के अपकमिंग एपिसोड में वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन के दौरान एक नई लड़की की एंट्री होगी. इस लड़की से पारितोष का अफेयर दिखाया जाएगा. दरअसल अनुपमा और अनुज के डेट नाइट के दौरान किंजल का फोन आएगा. किंजल अनुपमा को पारितोष के बारे में बताएगी. जिससे अनुपमा परेशान हो जाएगी और ऐसे में उसकी डेट नाइट खराब होगी.
ये भी पढ़ें- Karan Kundra ने तेजस्वी प्रकाश से किया प्यार का इजहार, देखें Video
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा वैलेंटाइन डे के दिन अनुज का फेवरेट खाना बनाती है. दोनों रोमांटिक मूड में होते हैं तभी बा का फोन आता है. बा कहती है कि अनुपमा अनुज को अपने घर में क्यों रखी है, जब समर वहां नहीं था.
View this post on Instagram
बा आगे ये भी कहेगी कि समाज उसके और अनुज के चरित्र पर सवाल उठाएगा और वह सबका जीना मुश्किल कर रही हैं. बा बताती है कि पाखी पूरा दिन फोन पर बात करती है और किंजल- तोषू एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ अनुज बा और अनुपमा की बातें सुन लेता है.
ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर सितारों ने कही ये बात, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी घरवालों को बताते हैं कि अनुज और अनुपमा जल्द ही अपना बिजनेस शुरू करने वाले हैं. ये सुनते ही वनराज के होश उड़ जाते है. दूसरी तरफ वनराज तोषु से बताता है कि अनुज ने बिजनेस तो दे दिया, लेकिन अपने सारे पार्टनर्स साथ ले गया.
ये भी पढ़ें- पति रितेश से अलग हुईं Rakhi Sawant, शेयर किया ये पोस्ट
View this post on Instagram