प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती, उसे कभी और कहीं भी महसूस किया जा सकता है. ये फीलिंग्स आपके पेरेंट्स, बहन, भाई, या दोस्त किसी के साथ भी हो सकता है, जो आपके प्यारे हो, जिनके बिना जिंदगी अधूरी हो जाती है. इस प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन होता है, वैलेंटाइन डे. जिसे सभी मनाना पसंद करते है, जिसमें खासकर सेलिब्रिटीज जो प्यार की गहराई को पर्दे पर उतारते है.इसी प्यार को वे कैसे याद कर मनाने वाले है, आइये जाने उनकी बातें,

मुस्कान वर्मा

मुस्कान कहती है कि मैंने पहली बार वैलेंटाइन डे के बारें में टीनएज में सुनी थी. प्यार गिफ्ट और चोकलेट के लिए नहीं होता, बल्कि ये लव्ड वन को प्यार और ख़ुशी देने का है. मेरे लिए वेलेंटाइन डे हर दिन है, जिसे मैं परिवार के साथ महसूस करती हूँ.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वैलेंटाइन डे पर अनुपमा करेगी प्यार का इजहार! देखें Video

muskan..

 

हंसा सिंह

हँसा सिंह हंसती हुई कहती है कि मुझे वेलेंटाइन डे के बारें में मुझे स्कूल में ही पता चल गया था, क्योंकि मैं इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ी हूँ. इस दिन को मैं अपने सभी दोस्तों के साथ मनाती आई हूँ. समय के साथ ही मुझे प्यार का सही अर्थ पता चला. किसी को प्यार देने से पहले खुद से प्यार करना जरुरी होता है. ये दिन मेरे लिए खास होता है. इस बार मैं दुबई अपने भाई और पुराने दोस्तों के साथ मनाने वाली हूँ.

ये भी पढ़ें- पति रितेश से अलग हुईं Rakhi Sawant, शेयर किया ये पोस्ट

hansha-singh

हेमल देव

टीवी शो विद्रोही फेम अभिनेत्री हेमल कहती है कि कॉलेज में मुझे वेलेंटाइन डे का पता चला, पर कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिला.मैं इस बार माँ को डिनर पर ले जाउंगी, क्योंकि वह समय-समय पर कोल्हापुर से मुंबई मुझसे मिलने और मोरल सपोर्ट देने आ जाती है.मेरे लिए ये दिन मॉम – डॉटर डेट होगी, क्योंकि उन्होंने मुझे ट्रू लव के अर्थ को समझाया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...