बिग बॉस (Bigg Boss) फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी. इस सीजन में राखी के पति भी नजर आए थे. शो में दोनों ने फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि राखी सावंत अपने पति से अलग हो गई हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल राखी सावंत ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह रितेश से अलग हो रही हैं. राखी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो पति रितेश से रिश्ता तोड़ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: बा से बताएगा वनराज, मालविका के लिए क्या फील करता है!
View this post on Instagram
राखी सावंत ने पोस्ट में लिखा है कि मेरे सभी फैंस और प्रियजन, हम आप सभी से कहना चाहते हैं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं. बिग बॉस के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुई जो मेरे कंट्रोल से बाहर थी. हम लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएं.
ये भी पढ़ें- हप्पू सिंह असल जिंदगी में बने दूसरी बार पापा, सीरियल में हैं 9 बच्चों के पिता
View this post on Instagram
राखी सांवत ने आगे लिखा है कि मैं बहुत दुखी हूं कि ये सब वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले हुआ. लेकिन फैसला तो लेना ही था. उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो. मुझे अभी इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है. आपसभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. राखी सावंत.
ये भी पढ़ें- चॉकलेट की खातिर जमीन पर बैठीं तेजस्वी, हंसी से बेहाल हुए करण के दोस्त
View this post on Instagram