आज के दौर में सभी को जॉब की जरुरत होती है. देखा भी गया है कि बहुत से लोग अपना खर्चा निकालने के लिए पार्ट टाइम जॉब ढूंढते भी रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही जॉब्स के बारे में बतायेगे जिससे आप घर में खाली न बैठकर या खाली समय में बस कुछ ही घंटो में अच्छी कमाई कर सकते हैं..

1. ऑनलाइन कम्युनिकेशन असोसिएट

ऐसा कोई भी पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आपको वैब कंटेन्ट (Web Content), सोशल मीडिया नेटवर्क और कुछ ट्रैंड्स की समझ होना आवश्यक है. इस जॉब में आपको वेब कंटेंट अपडेट करना और सोशल मीडिया को मैनेज करना और अच्छी कंटेंट रिपोर्ट्स तैयार करना होता है. ऐसे जॉब में आप कितनी देर काम करते है इसपर आपकी कमाई निर्भर करती है.

2. सॉफ्टवेयर डेवलपर

सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अगर आपको प्रोग्रामिंग आती है, तो आप ये काम आसानी से कर सकेंगे. इस काम में आपको सॉफ्टवेयर डेवेलप करना होता है और कई नये-नये ऐप तैयार करने होते हैं. इस जॉब से आप एक हजार से चौदह सौ रुपये प्रति घंटा तक भी कमाई कर सकते हैं.

3. बाइलिंग्वल लीगल असिस्टेंट

कभी भी आपको ऐसा जॉब करने के लिए एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान होना बेहद जरुरी होता है. साथ ही साथ अगर आपने कानून की थोड़ी सी पढ़ाई की हुई है या आपको इसकी थोड़ी समझ है तो आप ये जॉब आसानी से कर सकते हैं.

आपको इस जॉब में कानूनी कम्युनिकेशन को समझना होता है और कंटेंट को वकील और क्लाइंट्स को समझाना होता है. इस जॉब में आपको आपके प्रोजेक्ट या केस के आधार पर पैसा मिलता है.

4. फ्रीलांस जॉब्स

आपमें फोटोग्राफी, फोटोशॉप और ग्राफिक डिजाइन की अच्छी स्किल्स हैं और साथ ही आप इंटरनेट टूल्स से फोटो एडिट करने की अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आप फ्रीलांसर फोटोग्राफर बन सकते हैं क्योंकि ऐसे जॉब के लिए आपको ये सब आना बेहद जरुरी होता है.

ऐसे जॉब में आपको किसी कंपनी, अखबार, मैगेजीन या फिर किसी व्यक्ति के लिए फोटोग्राफी का काम करना पड़ता है. इस पार्ट टाइम जॉब में भी आपको काम के हिसाब से पैसे दिए जाते है. आप अपने फोटो ऑनलाइन भी बेच सकते है.

5. सोशल मीडिया नेटवर्किंग

इस जॉब में आपको इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि का अच्छे से उपयोग करना आना चाहिए. अपने नेटवर्क और काम के हिसाब से चीजों को जितना अधिक प्रसारित करेंगे, इसमें आप उतनी ही मोटी कमाई कर सकेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...