‘नकाब’,’बब्बर’,‘खट्टामीठा’,,‘आक्रोश’ व ‘चक्रधर’ जैसी फिल्मों और सीरियल ‘‘अम्मा’’ की अदाकारा तथा फिल्म निर्माता व अभिनेता सचिन जोशी की पत्नी उर्वशी शर्मा इन दिनों जिम में घंटों-घंटो तक पसीना बहा रही हैं. कोरोना काल में उर्वशी शर्मा का एकमात्र मकसद खुद को फिट रखना ही रहा. अभी भी अपने परिवार से समय निकालकर उर्वशी जिम में वर्क आउट जरुर करती हैं. वैसे उर्वशी शर्मा का दावा है कि वह बहुत जल्द अभिनय मे वापसी करने जा रही है. मगर महज अभिनय में वापसी के लिए वह जिम में पसीना नहीं बहा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Sharrma (@urvashiamrrahs)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Sharrma (@urvashiamrrahs)

उर्वशी शर्मा अपने फिटनैस के इस शौक को छिपाने की बजाए आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस के वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्वशी की एक पोस्ट तहलका मचा रही हैं जहाँ पर वह 80 किलो का वजन उठा कर स्कॉट करते हुए नजर आ रही हैं. बड़ी ही सहजता से उर्वशी लोहे के इस 80 किलो वेट लिफ्टर को बैलेंस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Sharrma (@urvashiamrrahs)

ज्ञातब्य है कि सचिन जोशी से शादी करने के बाद उर्वशी बौलीवुड में नजर नहीं आयीं. बीच में एक सीरियल में वो जरुर अभिनय करते हुए नजर आयी थीं. लेकिन वह पति सचिन जोशी के होम प्रोडक्शन और उनके काम काज में हाथ बटाने के साथ ही बच्चों की भी देखभाल करती हैं. इसके अलावा अपनी सेहत को वह सबसे ऊपर रखती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Sharrma (@urvashiamrrahs)

उर्वशी की तरह बॉलीवुड सेंसेशन मलाइका अरोड़ा भी हैं, जो अपने डेली हेल्थ रूटीन को मेन्टेन करती हैं. मलाइका भी जिम में घंटो पसीने बहाती हैं.ताकि उनका चार्म बरकरार रह सके. हालांकि मलाइका, उर्वशी से उम्र और अनुभव दोनों में बड़ी हैं.लेकिन फिटनेस के मामले में दोनों का जवाब नही. शायद इन्ही सबसे प्रेरणा लेकर आज की युवा अदाकारा भी फिटनेस को अपनी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा मानने लगी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...