खाली समय में सभी को अपने स्मार्टफोन पर गेम्स खेलना पसंद होता है. आजकल अच्छी स्पेसिफिकेशंस वाले बहुत से अच्छे स्मार्टफोन्स आ गए हैं जो हेवी गेम को स्टोर कर सकते हैं. मगर समस्या तब होती है जब गेम्स को खेलने के लिए इंटरनेट जरूरत होती है और कनेक्टिविटी कमजोर हो. ऐसे में आप अपने फोन में ऐसे ऐंड्रॉयड गेम्स भी इंस्टॉल कर सकते हैं जिन्हें ऑफलाइन भी खेला जा सकता है.

1. टेम्पल रन (Temple Run)

टेंपल रन ऐसा गेम है जिसने स्मार्टफोन गेमिंग की दुनिया में तूफान ला दिया था. इस गेम में दैत्य से बचने के लिए दौड़ना होता है. इस दौरान खाई में गिरने, दीवार से टकराने या फंदों की गिरफ्त में फंसने से भी बचना होता है. दौड़ते वक्त कॉइन भी कलेक्ट किए जा सकते है. यह गेम इतना पॉप्युलर है कि इसकी थीम पर आधारित एक फिल्म भी बन रही है.

2. सबवे सर्फर्स (Subway Surfers) 

टेंपल रन की ही तरह सबवे सर्फर्स भी रनिंग वाला गेम है. यह सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले गेम्स में से एक है. इसमें पुलिसवाला खिलाड़ी के पीछे पड़ा होता है. बस पकड़े जाने से बचने के लिए लगातार आगे बढ़ना होता है. इस दौरान कॉइन्स कलेक्ट करके जेटपैक्स और अन्य गिफ्ट अनलॉक किए जाते हैं.

3. बेड़लेंड (Badland)

यह साइड स्क्रॉलिंग ऐक्शन अडवेंचर गेम है. इसमें जंगल है जो वैसे तो बहुत खूबसूरत दिखाई देता है, मगर यहां कुछ गड़बड़ है. यहां पर एक क्रीचर को कंट्रोल करके पता लगाना है कि समस्या क्या है. जंगल में बहुत सारी बाधाएं और जाल वगैरह हैं. गेम में मल्टीप्लेयर मोड भी है, जिसमें अधिकतम 4 खिलाड़ी खेल सकते है. इसमें 23 लेवल हैं.

4. फ्रूट निंजा (Fruit Ninja)

फ्रूट निंजा में आपको स्क्रीन पर दिखने वाले फलों को अपनी फिंगर से स्वाइप करके काटना होता है. ध्यान यह भी देना है कि फलों के बीच में आने वाले विस्फोटकों को नहीं काटना है.

5. एस्फालट 8: एयरबोर्न (Asphalt 8: Airborne)

इस गेम के बगैर बेस्ट ऑफलाइन मोबाइल गेम्स की लिस्ट पूरी नहीं हो सकती है. यह ऐंड्रॉयड के बेस्ट गेम्स में से एक है. इसमें आपको चार कंट्रोल मिलते हैं. लेकिन इस गेम के लिए स्टोरेज ज्यादा चाहिए. इसे अपडेट्स भी बड़े साइज के मिलते हैं.

6. लिम्बो (Limbo)

यह मजेदार 2D पजल गेम है, जिसे ऑफलाइन प्ले किया जा सकता है. खिलाड़ियों को एलिमेंट्स पर ध्यान देकर पजल को सॉल्व करना है और आगे के लेवल में बढ़ना है. यह थोड़ा डरावना गेम है. आगे बढ़ते हुए इसमें बिजली, पानी और गोलियों से भी बचना होता है.

7. माइनक्राफ्ट: पॉकेट एडिशन (Minecraft: Pocket Edition) 

माइनक्राफ्ट पॉकेट एडिशन एक क्रिएशन और सर्वाइवल गेम है. इसमें प्लेयर्स ऑफलाइन खेलते हुए नए वर्ल्ड तैयार कर सकते हैं. क्रिएटिव और सर्वाइल मोड पर आप चीजों को तैयार कर सकते हैं, तोड़ सकते हैं और बुरे लोगों को मार सकते हैं. गेम का मोबाइल वर्जन इसके डेस्कटॉप वर्जन जैसा मजेदार नहीं है, मगर इंटरनेट के बिना गेमिंग के लिए अच्छा है.

8. ऑल्टो एडवेंचर (Alto's Adventure)

यह साइड स्क्रॉलिंग अडवेंचर गेम है जिसके बैकड्रॉप पर खूबसूरत बर्फीले पहाड़ नजर आते हैं. गेम ऑल्टो और उसके दोस्तों की स्नोबोर्ड पर यात्रा पर आधारित गेम है. बीच में उन्हें स्टंट करने होते हैं और क्रैश होने से बचना होता है.

9. वर्ल्ड ऑफ गो (World of Goo)

यह भी एक पजल गेम है. खिलाड़ियों को ब्रिज बनाने होते हैं. मुख्य चुनौती यह है कि इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 स्टार रेटिंग लेनी होती है. इसमें एक फ्रीस्टाइल मोड भी है जिसमें खिलाड़ी ऊंचे टावर बना सकते हैं और अपने रिजल्ट को दुनिया के अन्य खिलाड़ियों के बनाए टावर्स से कंपेयर कर सकते हैं.

10. स्माश हिट (Smash hit)

यह फर्स्ट पर्सन रनिंग गेम है, जिसमें खिलाड़ियों को अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं पर बॉल्स फेंककर उन्हें नष्ट करना होता है. गेम में 50 अलग रूम और 11 स्टाइल हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...