आईपीएल के धूम-धड़ाके में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, वैसे-वैसे दर्शकों का इंतजार और बढ़ता जा रहा है. आईपीएल का आगाज 5 अप्रैल से होना है.
इस बात में कोई दोराए नहीं है कि आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेते हैं और सभी बड़े और आक्रामक बल्लेबाजों के बीच खुद को श्रेष्ठ साबित करने की टक्कर होती है. तो आइए जानते हैं कि वे पांच बल्लेबाज कौन हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोके हैं.
क्रिस गेल
दुनिया का सबसे धाकड़ बल्लेबाज और शतक लगाने के मामले में सबसे आगे ना हो, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हो सकता. क्रिस गेल ने आईपीएल में जमकर जलवा बिखेरा है और वह शतक लगाने के मामले में भी सबसे आगे हैं. गेल ने अब तक आईपीएल के 92 मैचों में 5 शतक ठोके हैं.
गेल के बल्ले से पहला शतक कोलकाता के खिलाफ साल 2011 में आया था. इस मैच में उन्होंने 55 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में ही किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली.
गेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए. साल 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175* रनों की पारी खेल डाली और साल 2015 में उन्होंने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
विराट कोहली
सूची में दूसरे स्थान पर भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाड़ी और कप्तान हैं. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ही तरह आईपीएल में भी जमकर रन बनाते हैं. और इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए उन्होंने आईपीएल में अब तक 4 शतक लगाए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने सभी चारों शतक पिछले साल यानी 2016 में ही जड़े हैं. जिस तरह से कोहली ने पिछले सत्र में लगातार शतकों की झड़ी लगाई है उसके बाद उनके प्रशंसकों को उनसे इस बार भी धमाल मचाने की उम्मीद होगी.
एबी डिविलियर्स
शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु का ही खिलाड़ी है. दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले एबी डिविलियर्स इस सूची में 3 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. डिविलियर्स ने 120 मैचों में 3 दमदार शतक लगाए हैं. डिविलियर्स ने पहला शतक साल 2009 में दिल्ली की टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध लगाया था.
एडम गिलक्रिस्ट
अपने दौर के सबसे तेज-तर्रार बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में भी अपनी चमक बिखेरी और कई बड़ी पारियां खेलीं. इसी क्रम में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं. गिलक्रिस्ट के नाम 80 मैचों में 2 शतक हैं.
ब्रैंडन मैकुलम
ब्रैंडन मैकुलम ने भी आईपीएल में अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं और इस दौरान उन्होंने कई बड़ी पारियां खेलीं हैं. आईपीएल का पहला ही शतक मैकुलम के नाम है. मैकुलम के नाम 92 मैचों में 2 शतक हैं और वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर आते हैं.
इन सभी बड़े बल्लेबाजों ने आईपीएल में जमकर जलवा बिखेरा है अब देखना ये होगा कि क्या ये बल्लेबाज इस आईपीएल में भी अपनी चमक बिखेरते हैं, या फिर कोई दूसरा बल्लेबाज इनकी सल्तनत को चुनौती देने में कामयाब हो पाता है.