इन दिनों बौलीवुड में संगीत जगत में एक नई बयार आयी हुई है. जिसे देखो वही बौलीवुड के क्लासिक व अति लोकप्रिय पुराने गीतों को नई धुन या गीत की पंक्तियों में थोड़ा सा फेरबदल कर उस गाने को नए सिरे से ‘रीक्रिएट’ कर पेश कर रहे है. तभी तो फिल्म ‘विश्वात्मा’ के लोकप्रिय गीत ‘‘सात समुंदर पार ’’ मशहूर अदाकारा निया शर्मा और सुपरमॉडल यावर मिर्जा ने नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की है.

‘सारेगामा म्यूजिक’ से रिलीज होते ही इस गाने को देखते ही देखते 1.6 मिलियन व्यूज मिल गए. इस गाने में अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के कारण निया शर्मा सुर्खियों में हैं.

मुम्बई में इस गाने को लांच करते वक्त निया शर्मा व यावर मिर्जा ने केक भी काटा. इस गाने को संगीतकार विवेक कर के निर्देशन में देव नेगी व निकिता गांधी ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया है. इसके गीतकार अभेंद्र कुमार उपाध्याय हैं.

निया शर्मा कहती हैं- ‘‘हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि हमने यावर मिर्जा के साथ पहला म्यूजिक वीडियो किया और इसे दर्शकों पसंद कर रहे हैं. सात समुंदर एक ऑयकॉनिक सांग है. इसके रिक्रिएशन को शूट करते समय मैं काफी एक्साइटेड थी. मुझे मालूम था कि लोग इस गीत की तुलना मौलिक गीत के साथ करेंगे. लेकिन यह इतना अच्छा डांस नम्बर है, कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी. भविष्य में मेरे कई म्यूजिक वीडियो आने वाले हैं. मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नही है कि मेरा घर म्यूजिक वीडियो की वजह से चल रहा है.’’

यावर मिर्जा ने कहा- ‘‘इसका ऑडियो, वीडियो और निर्देशन कमाल का है. दर्शकों का रिस्पॉन्स अच्छा आ रहा है. मिलियंस में व्यूज आ रहे हैं. मैं खुश हूं कि मेरे पहले सांग को इतना बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. निया की पेरफॉर्मस कमाल की है और सोशल मीडिया पर हम दोनों के शॉट्स वायरल हो रहे हैं. यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है. मुदस्सर खान ने इसे बखूबी कोरियोग्राफ और निर्देशित किया है. तीन मिनट के गाने में दर्जनों लोगों की मेहनत लगी होती है. इस गाने के अंत में टू बी कंटिन्यूड लिखा आ रहा है, तो पब्लिक हमसे उम्मीद कर रही है कि इसका दूसरा भाग भी आएगा. तो देखिए शायद हम इसका सिक्वल भी लेकर आएं.’’

संगीतकार विवेक कर ने कहा- ‘‘मैं गीत ‘सात समंदर’ के मौलिक कम्पोजर विजू शाह का शुक्रिया अदा करता हूँ. आनंद बख्शी जी ने इसे खूबसूरती से लिखा था. यह हम सभी का पसंदीदा गीत रहा है. इसका रीक्रिएशन करते समय मैंने सिर्फ हुक लाइन वही रखी है बाकी सब नया करने की कोशिश की है.’’

गीतकार अभेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा-‘‘मेरे लिए यह इतिहास और गर्व की बात है कि मैंने आनंद बक्शी साहब के लिखे गीत के रिक्रिएशन में कुछ लाइंस लिखी हैं.’’ टीवाईएफ प्रोडक्शन प्रस्तुत ‘‘सात समुन्दर पार’’ म्यूजिक वीडियो के निर्माता यावर मिर्जा,सहनिर्माता रूचिका महेश्वरी, निर्देशक व नृत्य निर्देशक मुदस्सर खान,कैमरामैन सुरेश बीसवेणी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...