जब से ‘दंगल’ टीवी ने सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सीरियलों का प्रसारण शुरू किया है, तब से इसके दर्शक देश ही नही विदेशों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी चैनल पर प्रसारित हो रहा सीरियल ‘रक्षाबंधनः रसाल बनी अपने भाई की ढाल’’ की ख्याति अमरीका तक पहुंच चुकी है.

अपने प्रसारण के 150 एपीसोड पूरे करने जा रहे सीरियल ‘रक्षाबंधन...’’के सभी कलाकार उस वक्त हैरान रह गए जब अमरीका से आए उनके सीरियल के फैन उनसे मिलने सेट पर पहुंचे. अमरीका से आए इन फैंस ने न सिर्फ सीरियल की शूटिंग देखी, बल्कि कलाकारों संग तस्वीर भी खिंचवायी और उनसे बातचीत भी की.

अपनी इस खुशी का इजहार करते हुए सीरियल ‘रक्षाबंधन...’’ में शिवराज का किरदार निभा रहे अभिनेता निशांत मल्कानी ने कहा -‘‘हमें यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि अमरीका में भी हमारा सीरियल ‘रक्षाबंधन...’ उतना ही लोकप्रिय है, जितना भारत में. अमरीका से आए हमारे कुछ फैंस हमसे हमारे सेट पर मिलने आए. यह हमारे लिए सम्मान की बात रही. मैं बहुत हैरान था कि अमरीका से हमारे फैंस हमसे मिलने और हमारे सीरियल की शूटिंग देखने आए हैं.’’

सीरियल में ‘चकोरी’के किरदार में नजर आ रही नायरा बनर्जी ने कहा- ‘मुझे यह जानकर बड़ी हैरत वाली खुशी हुई कि हमारा सीरियल अमरीका में भी देखा जाता है. हमारे जो अमरीकन फैंस सेट पर आए, उनके साथ एक बेहद क्यूट छोटा बच्चा भी था. वह हमारा सबसे प्यारा फैन था. निशांत और हम सभी ने उनके साथ तस्वीरें भी भी खिंचवाईं.’’

रसाल का किरदार निभा रही वर्षा शर्मा ने कहा-‘‘जब हमारा कोई फैन हमसे मिलने आता है, तो हमें खुशी होती है. यह पहली बार था जब कोई फैन अमरीका से अपने पूरे परिवार के साथ हमसे मिलने आया था. इसलिए इस बार हमारी खुशी कई गुना बढ़ गयी थी. सीरियल ‘रक्षाबंधन..’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. मैं बहुत खुश हूं और एक्साइटेड भी हूं कि हमारा सीरियल पूरी दुनिया में देखा और सराहा जा रहा है. वैसे हमारा सीरियल काफी इंटरेस्टिंग है और आगे और भी ट्विस्ट टर्न आने वाले हैं जो फैंस के लिए रोचक होंगे.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...