इंडियन आइडल 12 के फिनाले में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 15 अगस्त को शो का विजेता मिल जाएगा. ऐसे में लोगों केे मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि कौन होगा इस साल का विजेता.
फिनाले में पवनदीप राजन, शन्नमुखप्रिया , अरुणिता कांजीलाल , मोहम्मद दानिश , निहाल और बाकी का नाम है. लेकिन इन सब में से कोई एक ही व्यक्ति ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा.
इंडियन आइडल के इतिहास को उठाकर देखा जाए तो अभी तक एक ही महिला इस शो की विजेता बन पाई है. अब फैंस कयाल लगा रहे हैं कि इस बार अरुणिता कांजीलाल विजेता बन सकती है. हालांकि इसके लिए अरुणिता को पवनदीप को टक्कर देना होगा तब यह विजेता बन पाएंगी.
ये भी पढ़ें- करीना कपूर के छोटे बेटे का नाम Jeh नहीं जहांगीर है, फैंस हुए हैरान
खैर इसका निर्णय तो 15 अगस्त को होगा. अगर बात करें अरुणिता कांजीलाल की तो उन्हें दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला है. पवनदीप को भी उतना ही प्यार मिला है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : पवनदीप ने अरुणिता संग रिश्ते को दिया दोस्ती का नाम , फैंस का टूटा दिल
फैंस का सोचना है कि क्या इस बार अरुणिता कांजीलाल इतिहास रच पाएंगी. अभी तक के हर एपिसोड में अरुणिता कांजीलाल ने अपने गाने से दर्शकों का दिल खूब जीता है. जिससे दर्शकों का मानना है कि अरुणिता विजेता बनकर निकल सकती हैं.
जब पवनदीप राजन से पूछा गया कि विजेता को लेकर आपके मन में क्या ख्याल है तो उन्होंने कहा कि विजेता चाहे कोई भी बने लेकिन हम लोगों ने जो साथ में समय बिताएं है वह बेहद ही ज्यादा अनमोल हैं. इसलिए हमें इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Nusrratt Bharuccha को सेट पर आया अटैक, अस्पताल में हुईं भर्ती
हम यहां से खूबसूरत यादें अपने साथ लेकर जाएंगे. हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी.