सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में अगर किसी जोड़ी ने सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर राज किया है तो वह है पवनदीप औऱ अरुणिता की जोड़ी. जिन्हें फैंस प्यार से अरुदीप कहते हैं. आए दिन शो पर इन दोनों के लेकर कुछ न कुछ बाते होती रहती है.
ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसमें लव एंगल है जिसका ज्यादातर फायदा शो के मकर्स ने उठाया है. जिस वजह से शो को जबरदस्त टीआरपी मिली है. हालांकि अगर पवनदीप से इस बारे में जितनी बार भी पूछा गया वह उसे अपना अच्छा दोस्त बतातेे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Nusrratt Bharuccha को सेट पर आया अटैक, अस्पताल में हुईं भर्ती
ये भी पढ़ें- हिना खान ने मनाया पापा का जन्मदिन, केक काटते हुए रोने लगी मां
अरुणिता ने भी पवनदीप को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है. इससे ज्यादा कभी दोनों ने एक- दूसरे को लेकर बातें नहीं कि है. लेकिन शो के होस्ट आदित्य नारायण हमेशा इस शो में पवनदीप और अरुणिता की खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ते हैं.
ये भी पढ़ें- Barrister Babu : संन्यास लेकर काशी चली जाएगी बोंदिता , क्या अधूरी रह
जिससे दर्शकों का भी खूब मनोरंजन होता नजर आता है. अब जब शो आखिरी पड़ाव में है तो पवनदीप ने अरुणिता को लेकर चप्पी तोड़ी है. जब फाइनलिस्ट कंटस्टेंट के सामने पवनदीप औऱ से अरुणिता को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर पवनदीप ने कहा कि सच कहूं तो सबके साथ इतना वक्त हो गया कि मैं सभी कंटेस्टेंट से बहुत ज्यादा क्लोज हो गया हूं. यहां भी पवनदीप ने कहा कि मेरे अरुणिता के बीच ऐसा कुछ भी नहीं था. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
आगे उन्होंने कहा कि हम सभी सिंगर्स अभी एंग हैं हमें अपने- अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए , बाकी चीजे बाद में हैं.