बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान जब पहली बार भी मां बनी थी, तब भी वह चर्चा में आईं थी. अपने खूबसूरत बच्चें के साथ सभी लोगों का दिल जीत ली थी.

इसके साथ ही करीना के बड़े बेटे के नाम को लेकर  खूब बवाल हुआ था कि उनका नाम तैमूर क्यों रखा गया था. कई लोगों ने करीना और सैफ को लेकर खूब बवाल किया था.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान साल 2021 में दोबारा माता-पिता बने हैं. दूसरे बच्चे के आने के बाद से करीना और सैफ एक बार फिर चर्चा  में आ गए हैं. करीना कपूर ने अभी तक अपने दूसरे बच्चें की झलक किसी को नहीं दिखाई हैं.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : पवनदीप ने अरुणिता संग रिश्ते को दिया दोस्ती का नाम , फैंस

फैंस लगातार यह डिमांड कर रहे हैं कि करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे का नाम बताएं और उनकी झलक दिखाए. करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि करीना कपूर ने अपने छोट बेटे का नाम जेह रखी हैं.

ये भी पढ़ें- Nusrratt Bharuccha को सेट पर आया अटैक, अस्पताल में हुईं भर्ती

जिसके बाद से इस खबर की चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर हो रही है. यह नाम काफी ज्यादा अलग था लेकिन लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया . लेकिन अब जो खुलासा हुआ है वो सभी को हिलाकर रख दिया है. करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेट का नाम जहांगीर रखकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.

बच्चे का नाम रखना उनका निजी मामला है लेकिन फैंस को कहा इस बात से शांति मिलती है कि उनके बच्चे का नाम जहांगीर क्यों हैं.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने मनाया पापा का जन्मदिन, केक काटते हुए रोने लगी मां

करीना कपूर खान और सैफ अली खान इस डिसीजन के बाद खुद ही फंस गए है. लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल होते नजर आ रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...