एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस साल सीरियल ने 4 साल का सफर पूरा कर लिया है. जिसके बाद से स्टार्स को ढ़ेर सारी बधाईंया आ रही हैं. इसके साथ ही कुंडली भाग्य ने अपने 1000 एपिसोड भी पूरा कर लिया है.
इसके साथ ही कुंडली भाग्य में 3 महीने का लीपगैप देखने को मिला था. कुल मिलाकर इन दिनों कुंडली भाग्य में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही खबर ये भी आ रही है कि अब इस सीरियल में 20 साल का लंबा गैप देखने को मिलेगा, जिसकेे बाद से क्या था, कुंडली भाग्य के फैंस इस खबर से काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 : सिमर के खिलाफ साजिश रचेगी रीमा, बहन को
लीप के बाद इस सीरियल की कहानी प्रीता औऱ करण के इर्द गिर्द घूमेगी, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब इस सीरियल में नए चेहरे देखने को मिलेंगे.
ये भी पढें- Indian Idol 12 : पवनदीप से आगे निकली शन्मुखप्रिया, फैंस हैं परेशान
इसी बीच इस शो के लीड एक्टर करण ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर को फेक बताया है. जिसके बाद यह साफ हो गया है कि इस सीरियल में कोई परिवर्तन नहींं आने वाला है. अभी-अभी प्रीता ने घरवालों को खुशखबरी दी है कि वह जल्द मां बनने वाली है. जिसके बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 : सिमर के रियल लाइफ पति के साथ मस्ती करती नजर
अब इस खबर के आने के बाद से पूरा लुथरा परिवार जश्न मना रहा है. हालांकि इस खबर से परिवार का एक सदस्य बिल्कुल भी खुश नहीं है वह है शर्लिन लुथरा.