बौलीवुड में हर इंसान स्टार बनने के सपने देखता है.बौलीवुड में हर शुक्रवार लोगों की किस्मत बदलती है.कलाकार के कैरियर की पहली फिल्म की सफलता व असफलता से ही उसके कैरियर की दिशा तय की जाती है.मगर फिल्म‘‘दिल बेचारा’’से चर्चा में आयी अदाकारा संजना सांघी के कैरियर की पहली फिल्म‘‘बनाना’’आजतक प्रदूषित नही हुई, जिसमें उनके साथ आदर्श गौरव ने भी अभिनय किया था.मगर फिल्म ‘‘बनाना’’ ने ही संजना सांघी को अहसास करया कि अभिनय ही उनकी जिंदगी हैऔर यही उन्हे जीवंत बनाए रख सकता है.

ये भी पढ़ें- Rahul Vaidya ने हनीमून का बनाया ऐसा प्लान, फैंस हुए हैरान

खुद संजना सांघी अपनी इस फिल्म की चर्चा करते हुए कहती हैं-‘‘एक कहानी है,जो मैंने वास्तव में कभी नहीं बताई. वह यह है कि मैं अपनी 12 वीं कक्षा में थी,जब मैंने अपनी बोर्ड परीक्षा से चार माह पहले एक फीचर फिल्म ‘‘बनाना’’ की शूटिंग की थी.मैं इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे दो माह दिए थे.एक गेस्ट हाउस में रही, जिसमें मेरा आधा सूट केस मेरी किताबों से भरा था.मैं दिल्ली में अपने ट्यूटर्स और शिक्षकों के साथ परीक्षा के प्रश्न पत्रों और अभ्यास पत्रों को कूरियर से मंगवाती थी.क्योंकि मैं हमेशा से टपर रहा करती थी.लेकिन मैं वहां जो कर रही थी,वह 12 घंटे की शूटिग होती थी.फिर उस थोड़ी ऊर्जा के साथ दो से तीन घंटे पढ़ाई करने की कोशिश करती थी।फिल्म ‘‘बनाना’’में मेरे साथ आदर्ष गौरव भी थे ,जिन्होने फिल्म ‘व्हाइटटाइगर’में मुख्य भूमिका निभायी है.पर यह फिल्म कभी प्रदर्षित ही नही हुई.

ये भी पढ़ें- Kuch Rang Pyar Ke aise bhe: सुहाना कि सच्चाई जानकर देव और

शायद इसी वजह से मुझे जिंदगी में अच्छे नंबर नही मिले थे और किसीअच्छे व प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश नही मिला था.लेकिन किसी तरह मैंने बोर्ड में भी अच्छा प्रदर्शन किया.भले ही फिल्म ‘बनाना’ कभी रिलीज नहीं हुई,लेकिन इस फिल्म ने मुझे एहसास कराया कि अभिनय मुझे जीवंत महसूस कराता है.इसने मुझे अहसास कराया कि मैं पूरी जिंदगी यही करना चाहती हॅूं.इस फिल्म का रिलीज न होने से भी मैं रूकी नही.यह तब होता है,जब आप गिरते हैं और अपने घुटने को कुरेदते हैं और यह थोड़ा सा खून बहता है कि आप इसे ठीक करना सीखते हैं, और वापस उठ जाते हैं.यह बिना खेल के नहीं हो सकता है और इसके साथ आने वाला थोड़ा जोखिम भी हो सकता है.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...