खतरों के खिलाड़ी 11 स्टार राहुल वैद्य और दिशा परमार के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होने वाला है. आने वाले 16 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कुछ वक्त पहले ही राहुल वैद्य ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है.
जिसके बाद से फैंस लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. राहुल और दिशा की शादी में इनके परिवार के सदस्य और कुछ करीबी रिश्तेदार के अलावा इनके कुछ गिने चुने दोस्त शामिल होंगे. राहुल वैद्य के दोस्त अली गोनी ने अभी से शादी की तैयारियां शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, भेजा गया समन
वो बात अलग है कि राहुल वैद्य के पास इस समय बिल्कुल भी फुर्सत नहीं है इनकी बहुत सारी चीजें अभी तक शादी कि तैयारी की पूरी नहीं हुई है. इस बात का खुलासा खुद राहुल वैद्य ने किया है कि शादी में अब सिर्फ 1 सप्ताह ही बचे हैं लेकिन अभी तक मैंने किसी को शादी का कर्ड भी नहीं भेजा है.
ये भी पढ़ें- Rahul vaidya और Disha Parmar की शादी में नागिन डांस करेंगे अली गोनी, video viral
राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं इन दिनों काफी ज्यादा नर्वस हूं और मुुझे चिडचिड़ापन भी महसूस हो रहा है. मेरे शादी का दिन आने को है औऱ मैं अभी तक मेहमानों को बुला नहीं पाया हूं. ये दिन इतनी जल्दी आ जाएगा मैंने ये सोचा भी नहीं था.
आगे राहुल ने कहा कि इस समय घर पर डांस रिहर्सल चल रही है, मेरे परिवार के लोग और बाकी अन्य लोग डांस रिहर्सल में व्यस्त हैं. मैंने डेकोरेशन का भी अभी फाइनल नहीं किया है. मुझे ऐसा लग रहा है कि दिशा और मुझे डींस टीशर्ट में शादी न करनी पड़ जाए.
खैर फैंस को तो 16 जुलाई का इंतजार है जिस दिन राहुल और दिशा दुल्हा- दुल्हन के जोड़े में नजर आएंगे.