स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है कि एक बार फिर से देश में साल 2020 जैसे हालात पैदा हो रहे हैं क्योंकि कोरोना ने एक बार से अपनी लहर चला दी. कहां लोग इसके धीरे-धीरे कम होने से थोड़ा खुश हो रहे थें लेकिन एक बार फिर से वही भयावह हालात सामने नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं कोई कोताही भी नहीं बरती जा रही है, लोग अभी भी भीड़- भाड़ वाले इलाके में जा रहे हैं. जिसके कारण कोरोना विस्फोट होना लाजमी है. एक बार से लोग जिंदगी और मौत बीच झूल रहे हैं तो ना जाने कितनों की मौत हो चुकी है.स्थिति ये हैं कि श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है.
मुंबई,नवी मुंबई ,नासिक ,पुणे ,नागपुर,सभी जगहों पर सब्जी मंडियों में बेतहाशा भीड़ देखी गयी .अगर सरकार ने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो कोरोना की संख्या को रोक पाना मुश्किल है.अलग – अलग शहरों की तस्वारें कुछ ऐसे ही सामने आ रही हैं. एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा..फिलहाल ये सिर्फ इसी हफ्ते भर के लिए होगा. इस दौरान शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. सिर्फ बहुत जरूरी सेवा से जुड़े लोग ही सफर कर सकते हैं.मध्य प्रदेश के छतरपुर में कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस ऐसे लोगों पर डंडे बरसाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है .छतरपुर में 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका और मास शूटिंग
छत्तीसगढ़ एत ऐसा राज्य है जो कोरोना से देश का तीसरा सबसे प्रभावित राज्य है.राज्य में अब तक 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. जबकि 105 लोगों की मौत हो गई. अब 26 अप्रैल तक बीजापुर में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है.राज्य के 20 जिलों में लॉकडाउन लागू है.उत्तर प्रदेश में कोरोना से हो रही मौत डराने वाली है… सबसे बुरा हाल इस वक्त वाराणसी का हो रहा है. वाराणसी का महाश्मशान शवों से भरा दिखाई दे रहा है. यहां 24 घंटे शवों के लाए जाने का सिलसिला जारी है.आम दिनों में 80 से 100 शवों का अंतिम संस्कार यहां होता है..लेकिन कोरोना काल में तो शवों के अंतिम संस्कार के लिए चार-पांच घंटे इंतजार करना पड़ता है.इतना ही नहीं सूरत और लखनऊ के श्मशान घाट का भी यही हाल है. सूरत में भी कोरोना का हाल बहुत बुरा है…शहर के श्मशान घाट पर रोज 100 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.उमरा श्मशान पर 24 घंटे शवों के अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी है.अंतिम संस्कार के लिए दो घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है.शहर के श्मशान घाट पर लोगों को जगह भी नहीं मिल पा रही है. लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान में देर रात शवों के आने का सिलसिला जारी रहता है और लोगों की अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइन दिखती है.
ये भी पढ़ें- भारत भूमि युगे युगे : एक लाख में बनी बात
उत्तर प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस वाले शहरों में रात को कर्फ्यू.रहेगा अब रात 10 के बजाए 8 बजे से ही लागू हो गया है.. लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर.और गाजियाबाद समेत 10 शहरों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू रहेगा.राजस्थान में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाएगा. ये कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू भी लागू करने का फैसला किया है.इस दौरान जरूरी सेवा को कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस से डरी हुई डबल इंजन सरकार
फिर से लंबे समय के लिए लॉकडाउन लगने की आशंका से प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग राज्यों से पलायन करना जारी है. गुजरात के अलग अलग शहरों में काम करने वाले यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूर बड़ी तादाद में बस से जयपुर पहुंचे. ये लोग जयपुर से अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार करते देखें जा रहे हैं .इनका कहना है कि वो पिछले साल जैसे हालात का फिर सामना नहीं करना चाहते
हालांकि ये हालात कुछ इस ओर ही इशारा कर रहे हैं कि फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लग सकता है.स्थिति अब एक बार फिर से इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग पलायन कर रहे हैं.आने वाले समय में क्या होगा ये कहना मुश्किल है लेकिन इतनी जरूर है कि हालात बहुत बुरे हो चुके हैं. एक बार फिर से लोगों के पेट पर मार पड़ने वाली है.क्योंकि जो स्थिति चल रही है वो कुछ ऐसे ही मंजर दिखा रही है.