फिल्म जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. 70 की दशक की खूबूरत अदाकारा शशिकला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद से एक बार फिर फिल्म जगत में उदासी छा गई है. शशिकला ने अपनी फिल्मी कैरियर में सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

फैंस उन्हें बेहद ज्यादा पसंद करते थे, एक वक्त ऐसा था, जब शशिकला को लोग वैप के किरदार में भी पसंद करना शुरू कर दिए थे, फिल्मों में शशिकला को लोग खतरनाक सास के रूप में पसंद करते थे.

ये भी पढ़ें-राहुल वैद्य और दिशा परमार की ‘शादी फोटोज’ हुई वायरल तो फैंस ने दिया ये

आज इस मशहूर अदाकारा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन अपने जाने के बाद भी अपनी खूबसूरत यादे हमेशा के लिए लोगों के लिए छोड़ के गई हैं. शशिकला अपनी समय में सबसे ज्यादा मशहूर एक्ट्रेस में शूमार रहती थी.

ये भी पढ़ें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हालात से मजबूर होकर शादी करेंगे

88 साल की उम्र में अदाकारा ने अपनी अंतिम सांस ली है. वह लंबे वक्त से मुंबई में स्थित अपने घर में रह रही थी.  शशिकला के निधन के बाद से उनके साथ काम करने वाले साथी कलाकारों ने दुख जताया है. शशिकला ने अपने दमदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के बल पर अपना नाम बनाया थी. शशिकला कि खूबसूरती के कई लोग दीवाने थें.

शशिकला के निधन पर एक्टर फरहान अख्तर ने दुख जताया है. उन्हें ट्विट करके बताया है कि शशिकला के जानें के बाद उन्हें काफी ज्यादा दुख हो रहा है. उनके संबंध शशिकला के साथ काफी अच्छे थें.

ये भी पढ़ें- एजाज और पवित्रा की शादी को लेकर फैंस ने किया सवाल, जानें एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब

इसके अलावा कई दिग्गज कलाकारों ने शशिकला के निधन पर दुख जताया है. कुछ लोग बॉलीवुड में ऐसे भी हैं जो शशिकला को अपना आइडियल मानते थें. उन्हें भी काफी ज्यादा दुख है शशिकला के निधन का.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...