सूचना और संचार क्रांति के आधुनिक युग में भी हमारी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है. यही बजह है कि हमारे देश में लोग लोग अक्सर ही टोना टोटका और चमत्कारों के पीछे भागते हैं. अंधविश्वास और चमत्कारों के चक्कर में सबसे ज्यादा महिलाएं आ जाती हैं. गांव, कस्बों से लेकर शहरों तक की महिलाएं ढोंगी बाबाओं ,संत , महात्माओं की काली करतूतों का शिकार हो ही जाती हैं.जीवन में आने वाली समस्याओं को सही सोच और समझ से हल न कर पाने के कारण ही महिलाएं धर्म और उनके ठेकेदारों के फैलाए जाल में फंस जाती है.
एक ऐसा ही बाकया जबलपुर शहर की पढ़ी लिखी महिला के साथ घटित हुआ है.जबलपुर के गढ़ा पुरवा में भद्रकाली दरबार के बाबा संजय उपाध्याय के परचे पूरे जबलपुर शहर में बांटे जाते थे. परचे में छपे विज्ञापन में दावा किया गया था कि केवल दरबार में एक नारियल चढ़ाकर सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाता है.संजय बाबा के इसी गलत प्रचार प्रसार के झांसे में जबलपुर शहर की 52 साल की एक महिला अनीता( परिवर्तित नाम) भी आ जाती है. पीड़ित महिला का अपने पति से अलगाव चल रहा है ,जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी.बाबा द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार में आकर वह गत वर्ष नवंबर 2019 में भद्रकाली दरबार पहुंची थी. दरबार के पंडा संजय उपाध्याय ने उसे बताया कि पूजा-पाठ एवं मंत्र जाप करने से तुम्हारा पति तुम्हारे वश में हो जाएगा और तुम्हारा दाम्पत्य जीवन फिर से सुखमय हो जाएगा. हैरान परेशान अनीता को तांत्रिक संजय बाबा ने अपने झांसे में ले लिया.
ये भी पढ़ें- वृद्धाश्रमों में बढ़ रही बुर्जुगों की तादाद
संजय बाबा के द्वारा बताए गए दिन जब सुनीता मंदिर पहुंची तो पूजापाठ के बहाने संजय महाराज उसे दरबार के नीचे बने एक यैसे कमरे में ले गया, जो एकांत में होने के साथ आलीशान सुख सुविधाओं से सजा हुआ था. संजय बाबा ने पूजा पाठ के पहले उसे जल पीने के लिए दिया. जल में कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिस कारण वह बेहोशी की हालत में चली गई.उसी दौरान संजय बाबा ने उसके साथ दुराचार कर मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. इस घटना के बाद बाबा अनीता को वीडियो दिखाकर ब्लेक मेल करने लगा. इसके बाद तो बाबा का जब मन होता वह अनीता को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे अपने पास बुला लेता . संजय बाबा द्वारा कई बार उसका शारीरिक शोषण किया गया. बाबा के दुराचार से परेशान होकर वह गुमसुम रहने लगी . परिवार के लोगों ने जब उससे कारण पूछा तो अनीता ने रो धोकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की पूरी कहानी बता दी.
अनीता के परिवार के लोगों ने उसे हिम्मत बंधाते हुए 22 जुलाई 2020 की रात को जबलपुर के कोतवाली पुलिस थाने ले जाकर पूरी कहानी बताई और उसके साथ संजय बाबा द्वारा किए गए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज करा दी . पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सक्रियता से जब मामले की जांच की तो संजय उपाध्याय की काली करतूतें सामने आ गयीं.बाबाओं एवं तांत्रिकों के चक्कर में फँसकर अपनी इज्जत एवं पैसे गँवाने की इस घटना में भद्रकाली दरबार के हाईप्रोफाइल तांत्रिक पर महिला के रेप व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया. शातिर बाबा को गिरफ्तार करने पुलिस ने आरोपी संजय उपाध्याय को नाटकीय अंदाज में थाने का वास्तु दिखाने एवं शिकायत की जाँच के बहाने पुलिस थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया .
ये भी पढ़ें- धर्म और राजनीति के वार, रिश्ते तार तार
बाबा लेता था हर माह 20 हजार रुपए
जबलपुर के कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने जानकारी दी है कि करीब 52 साल की महिला का अपने पति से अनबन होने से वह मायके में रह रही थी.परेशान महिला जब भद्रकाली मंदिर के संजय उपाध्याय के पास एक नारियल लेकर पहुँची तो बाबा ने तांत्रिक क्रिया के नाम पर उसे नशीला पदार्थ पिलाया और जब वह बेहोश हो गई तो उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद महिला का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल एवं उसका दैहिक शोषण करने लगा. पिछले काफी दिनों से ब्लेकमेलिंग का यह सिलसिला चल रहा था और तांत्रिक संजय उपाध्याय महिला से हर माह उसके पति को वीडियो भेजने की धमकी देकर 20 हजार रुपये रखवा लेता था . परेशान महिला को वह अपने दरबार में काम के लिए भी घंटों बैठाए रखता था.
विजय नगर क्षेत्र की रहने वाली महिला से जुड़ी एक और युवती से भी इसी तरह की घटना की शिकायत भी तसदीक पुलिस कर रही है.तांत्रिक के खिलाफ पहले भी कई महिलाओं ने शिकायतें की थीं तथा वीडियो भी वायरल हुए थे. इसके बाद भी तांत्रिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. एक युवती के माता-पिता ने तो संजय उपाध्याय पर लिखित में भी गंभीर आरोप लगाये थे. लेकिन हर बार वह अपने सम्पर्कों का सहारा लेकर बच जाता था.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया: डिजिटल माध्यमों के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश
आखिर क्यों जाल में फंस जाती महिलाएं
ढोंगी बाबाओं और पंडे पुजारियों द्वारा लोगों के साथ ठगी और महिलाओं के साथ यौनाचार की आए दिन होने वाली ये घटनाएं बताती हैं कि महिलाएं इनसे कोई सबक नहीं ले रहीं हैं. आखिर महिलाएं क्यों इनके झांसे में आ जाती हैं. आशाराम बापू,राम रहीम और संत रामपाल जैसे धर्म गुरुओं ने कितनी महिलाओं की इज्जत को तार तार किया है. समाज में आज भी यैसे बाबाओं,पीर, फकीरों की कमी नहीं है जो रोगों के इलाज के नाम पर तो कहीं महिलाओं की सूनी गोद भरने के नाम पर महिलाओं को बहला फुसलाकर अपनी हवस मिटाते हैं.
आखिर महिलाओं को यह बात समझ क्यों नहीं आती कि औलाद होने के लिए पति-पत्नी के बीच स्वस्थ सेक्स संबंधों का होना जरूरी है. औलाद न होने पर डाक्टरी सलाह लेकर पति-पत्नी अपनी जांच करवाकर अपनी यौन दुर्बलता को दूर कर संतान सुख प्राप्त कर सकते हैं. औलाद किसी बाबा,संत महात्माओं के चमत्कारी प्रभाव से उत्पन्न नहीं होती.
ये भी पढ़ें- लेडीज टौयलेट की कमी क्यों?
महिलाओं को इस बात पर विचार करना चाहिए कि पति को प्यार और विश्वास से मनाकर उसके दिल पर राज किया जा सकता है. एक तरफ महिलाएं बाबाओं और तांत्रिकों को अपना सब कुछ समर्पित करने तैयार हो जाती है, परन्तु पति और उसके परिवार की खुशियों के लिए अपने अहम को सर्वोपरि मान कर पति की बात मानने तैयार नहीं होती . इसी तरह शारीरिक और मानसिक परेशानियों का इलाज भी डाक्टरी सलाह और दबाइयों से किया जा सकता है. महिलाओं को सोच समझकर निर्णय लेकर ऐसे ढोंगी बाबाओं के चक्कर में फंसने से बचना होगा.
—