बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन एक्टिव रहती हैं. रुबीना दिलैक ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते ही फैंस रुबीना को होली की बधाई देने लगे.
दरअसल, वीडियो में रुबीना के गालों पर रंग लगा है और आंखों में चश्मा जिसके बाद वह खुशी के मारे उछलती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा है कि मेरे तरफ से होली की सभी को शुभकामनाएं. मैं दुआ करुंगी कि हर पल खुशियों का रंग मिल जाए और आपकी खुशी गुजरा हो जाए. इस वीडियो में वह बलम पिचकारी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Holi Special: ‘ये रिश्ता का क्या कहलाता है’ में हुआ होली सेलिब्रेशन,
View this post on Instagram
वैसे तो रुबीना दिलैक हर पल अपने फैंस को बीच छाई रहती हैं लेकिन इस बार फिर से उनके फैंस उन्हें ढ़ेंर सारा प्यार देते नजर आ रहे हैं. रुबीना दिलैके के इस वीडियो पर लगातार लाइक और कमेंट आ रहे हैं.
बता दें कि जल्द ही रुबीना दिलैक अपने सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व’ की में वापसी करने वाली हैं. इस खबर को मिलते ही फैंस खुशी से झूम उठे. सभी को बेसब्री से इंतजार है रुबीना के वापसी की. कुछ वक्त पहले ही रुबीना ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें- ‘Sasural simar ka 2’ के सेट पर पहले दिन पहुंचकर इमोशनल हुई दीपिका
बिग बॉस कि विनर बनने के बाद रुबीना दिलैक काफी ज्यादा पॉपुलयर हो गई हैं, रुबीना के फैंस उन्हें पहले से ज्याजा चाहने लगे हैं.
रुबीना दिलैक फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. खबर है कि रुबीना दिलैक जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलासा करने वाली हैं.
अपनी फैमली के साथ वह खूब एंजॉय करती नजर आती हैं. वहीं कई बार अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ भी मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती हैं.