सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ हाल ही में स्पेशल एपिसोड़ की शूटिंग शुरू हुई है. जिसमें सभी कलाकार जमकर मस्ती करते नजर आएं. वहीं सीरियल में लीड रोल में नजर आने वाले कलाकारों ने भी खूब मस्ती की है.
वहीं कलाकार सीरियल के स्पेशल एपिसोड़ की झलक भी दिखा रहे हैं. इस सीरियल में सबसे ज्यादा लाइमलाइट एश्वर्या शर्मा ने बटोरी है. होली सींक्वेंस की शूटिंग कर रही एश्वर्या शर्मा ने सभी का ध्यान अपी तरफ खींच लिया है.
ये भी पढ़ें- Holi Special: ‘ये रिश्ता का क्या कहलाता है’ में हुआ होली सेलिब्रेशन,
होली की शूटिंग कर रही एश्वर्या शर्मा ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया हैं. अपनी खूबसूरत अदाओं से सभी के दिल में जगह बना ली हैं.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा को एक्स हसबैंड अरबाज खान ने भेजा ये खास तोहफा,
वहींं सीरियल में सई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह भी रंगों से बचती नजर आ रही हैं. नील भट्ट तो पूरी शूटिंग के दौरान अपना निशाना ढूंढते नजर आ रहे थें.
ये भी पढ़ें- ‘Sasural simar ka 2’ के सेट पर पहले दिन पहुंचकर इमोशनल हुई दीपिका
इन सभी तस्वीरों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि सेट पर मौजूद सभी लोगों ने खूब एंजॉय किया है. सभी अपने- अपने टॉस्क को पूरा करने के दौरान मस्ती करने का मौका एक भी नहीं छोड़ा है.
ये भी पढ़ें- क्या ’राग’ जैसी फिल्में वास्तव में हमारे समाज में मानव तस्करी व सेक्स रैकेट में
फैंस के इन सभी फोटो को देखने के बाद ढ़ेंर सारी बधाईयां और शुभकानाएं दे रहे हैं.