बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड देखने के मिल रहा है कि पुराने गाने को रीमेक करके नए फिल्मों में लिया जा रहा है. जिसे फैंस खूब ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. बहुत सी ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें पुराने गाने को नए अंदाज में लिया गया है.
ऐसे में जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही का नया गाना रिलीज हुआ है नदियों पार, जिसे रिलीज होने के कुछ वक्त बाद ही उसपर सवाल खड़े होने शुरू हो गए. बता दें कि यह गाना लेट द प्ले म्यूजिक का रीमेक है जो साल 2008 में रिलीज हुआ था.
ये भी पढ़ें- निकाह के 4 महीने बाद मुंबई में दिखी सना खान, फैंस ने किया ये कमेंट
The sorry saga of remixing songs in Bollywood continues, the message that they put out is clear – we have no need or respect for original creators, creation, music composers, lyricists even singers. What it also says is that we have no confidence, spine, guts to back the new. ?? https://t.co/XlOhg6lg3e
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) March 3, 2021
लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया , उनका कहना है कि बॉलीवुड के मेकर्स के पास कुछ नया करने को नहीं है, उन्हें पुराने गाने को ही नया करना आता है , इसके अलावा और कुछ नहीं, जिसे बाद सिंगर सोना मोहपात्रा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर अपनी भड़ास निकाली.
बता दें कि सोना मोहपात्रा इससे पहले भी कई गाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़ी कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म आर्टिस्ट सिंगर की कद्र नहीं करते हैं. जिसके बाद फैंस ने एक के बाद एक सवाल खड़े करने शुरू किए.
आप सोना मोहपात्रा का ट्विट सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. सोना मोहपात्रा ने ट्विटर पर जमकर लताड़ लगाते नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- टीवी अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा और भारती सिंह का ‘नानईसुनना’’
दरअसल, सोना हर बार रीमेक गाने का विरोध करती नजर आती हैं. अब गाने को छोड़िए अब तो गजलों और कव्वालियों का भी रीमेक आ गया है.