फोटो खींचना किसे पसंद नहीं होता …यहां तक की बहुत बार ऐसा होता है कि कैमरे में कुछ खास चीजें कैप्चर हो जाती हैं…. कुछ फोटॉग्राफर कैमरे में कुछ ऐसा कैद कर लेते हैं जो बहुत ही खास होता है…एक ऐसी ही घटना तब देखने को मिली जब एक वाइल्डलाइफ फोटॉग्राफर यीव्स एडम्स ने अपने कैमरे से दुर्लभ प्रजाति के अलग से दिखने वाले पीले रंग के पेंगुइन की फोटो कैप्चर की…जी हां आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरकार पेंगुइन पीले रंग का कैसे….लेकिन सोशल मीडिया पर इस पेंगुइन की फोटो वायरल हो रही है और लोग हैरत में हैं कि आखिर आमतौर पर पेंगुइन तो काले और सफेद रंग के होते हैं फिर ये पिले रंग का पेंगुइन कहां से आया ?
ये भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के प्रति सजग उत्तर प्रदेश सरकार
दरअसल बेल्जियम के रहने वाले यीव्स एडम्स नाम के एक वाइल्डलाइफ फोटॉग्राफर ने दक्षिण जॉर्जिया के एक टूर पर इस पीले रंग के पेंग्विन को देखा…पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन फिर वो समझ गए कि ये कुछ अनोखा है… यीव्स ऐडम्स तुरंत उस पेंगुइन की तस्वीर ले ली और उसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जो वायरल हो रहा है …यीव्स ऐडम्स ने जो तस्वीर ली है उसमें ब्लैक ऐंड वाइट पेंग्विन के पास पीले पंखों वाला पेंग्विन खड़ा दिख रहा है…खबरों के मुताबिक एडम्स अंटार्कटिका और दक्षिण अटलांटिक के बीच दो महीने के फोटोग्राफी एक्सपीडिशन को लीड कर रहे थे…उस टूर के बीच ही उन्हें ये पीले रंग का पेंगुइन दिखा…तस्वीर में यह पीला पेंग्विन आराम से पानी पर तैरता दिखाई दे रहा है.ऐडम्स के मुताबिक लाखों पेंग्विन्स के बीच में सिर्फ यही अकेला ऐसा था जो पीले रंग का था.दक्षिण जॉर्जिया के सैलिसबरी प्लेन में एडम्स का ग्रुप 1.2 लाख पेंग्विन की कॉलोनी को देखने के लिए रुका था.तभी इस अनोखे पीले रंग के पेंगुइन को एडम्स ने देखा और तुरंत बीना वक्त गवाए ही उसकी तस्वीर ली.
ये भी पढ़ें- ससुराल से मिली संपत्ति पर मायके वालों का भी हक़, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम
खबरों के मुताबिक ऐडम्स ने कहा कि वह 30 साल से दक्षिण जॉर्जिया जाने का सपना देखते थे, जब से उन्होंने सर डेविड अटनबरो की डॉक्युमेंटरी में इन पेंग्विन्स को देखा था. ऐडम्स का कहना है कि ऐसा कलर शायद LEUCISM से हुआ है… यह एक तरह का म्यूटेशन होता है जिसकी वजह से पंखों में मेलनिन बनता नहीं है…इसकी वजह से सफेद, पीले या कुछ अलग रंग देखे जाते हैं…हालांकि पीले रंग के पेंगुइन देखे जाने की ये घटना पहली बार हुई है.महासागर के बीच एक बड़े से चट्टान पर लाखों पेंगुइन्स को देखना बहुत अद्भुत था.एडम्स ने बताया कि साउथ अटलांटिक आईलैंड के बीच में लगभग एक लाख पक्षी होंगे लेकिन जो सबसे अलग था वो था ये पीले रंग का पेंगुइन जो सिर्फ एक था.इस तरह का अनोखा जीव अगर दिख जाए तो भला कौन ही उसकी तस्वीर नहीं लेना चाहेगा.एक खबर के मुताबिक एडम्स ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में ही दिसंबर में इस फोटो को क्लिक किया था, लेकिन वे इसे अब तक पब्लिश … नहीं कर पाए थे…लेकिन अब जब उनके कैमरे से क्लिक हुई ये फोटो उन्होंने शेयर की उसे पब्लिश किया तो दुनियाभर के लोगों का ध्यान इस फोटो ने अपनी ओर खींच लिया.इस पीले रंग के पेंगुइन को देखकर हर कोई हैरत में है. लेकिन ये भी सच है कि ऐसे दुर्लभ प्रजाती के जीव बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.