बिग बॉस 14 को जीतने के बाद रुबीना दिलाइक के घर वापसी पर फैमली वालों ने उनका ग्रांड वेलकम किया, पति अभिनव ने खास तैयारी कर रखी थी. जिसकी कुछ झलकिया रुबीना दिलाइक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कि हुई हैं.
पति अभिनव ने रुबीना दिलाइक के स्वागत के लिए घर को बेहद शानदार तरीके से सजाया था. वहीं रुबीना के लिए खास बिग बॉस खिताब के लुक का केक बेक करवाया गया था. जिसे देखकर आपको मालूम होगा कि यह केक नहीं ट्रॉफी है.
ये भी पढ़ें- Indian idol 12 : TRP के लिए मेकर्स ने बनाया संतोष आनंद के गरीबी का
View this post on Instagram
वहीं रुबीना दिलाइक अपने पति के साथ मिलकर केक काटती हुई नजर आ रही हैं. रुबीना दिलाइक की सभी लोग खूब ज्यादा तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने दिखाई बेटे की पहली तस्वीर
करीब 5 महीने बिग बॉस के घर में रहने के बाद जब बिग बॉस का ताज जीतकर घर वापस आई तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं फैमली वाले भी रुबीना के इस खुशी पर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे थें.
View this post on Instagram
बता दें कि घर वापस आते ही रुबीना दिलाइक ने सबसे पहले अपने खास दोस्तों के साथ जमकर पार्टी करती नजर आ रही हैं. रुबीना दिलाइक के इस अंदाज को देखकर फैंस भी बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं.
रुबीना ने जो पार्टी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कि है उसमे रुबीना दिलाइक की खास दोस्त सृष्टि रोड़े हर जगह रुबीना के साथ खास बॉन्ड शेयर करते नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलाइक बनी बिग बॉस 14 की विनर, सिद्धार्थ और हिना समेत इन
वहीं रुबीना के साथ उनके बाकी कई और मित्र भी इस पार्टी में शामिल हुए हैं. जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं रुबीना दिलाइक के इस जीत से लोगों को कितनी ज्यादा खुशी हो रही है.
रुबीना के पति अभिनव ने घर को अच्छे से सजाया है जिसे देखकर वह पति को थैक्यूं कहती नजर आ रही हैं.