जहां एक तरफ दिन प्रतिदिन गाड़ियों और मोटरबाइक्स का चलन बढ़ रहा है वहीं कुछ लोग साइकिल का सहारा लेने लगे हैं. साइकिल चलाने के कई फायदे हैं. साइकिल चलाते हुए हम तंदरुस्त और स्वस्थ रहते हैं साथ ही ट्रैफिक से भी बच जाते हैं.
साइकिल चलाने के इन्हीं फायदों को देखते हुए कई सारी कंपनिया साइकलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए माउंटेन बाइक्स रैलियां आयोजित करवाती है जिससे लोगो में इसके इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढती है. आपके भी एक माउंटेन बाइक खरीदनी है लेकिन कौन सी साइकिल बेस्ट है इसका चुनाव आप नहीं कर पा रहे हो तो हमारे पास आपकी इस कंफ्यूजन का सोल्यूशन है.
आइये जानते है टॉप 10 माउंटेन बाइक्स के बारे में.
Giant XTC Advanced 27.5
माउंटेन बाइक की कैटिगरी में Giant का अच्छा-खासा नाम है. इसका लाइट वेट, शानदार लुक बाइक लवर्स को आकर्षित करता है. रफ रोड्स में रफ्तार और कंट्रोल का अद्भुत संगम बनाए रखना इस बाइक की खासियतों में शुमार है.
कीमत: 83,228 रुपए
Trek X Calibre-7
लाइटेस्ट, फास्टेस्ट और स्मार्टेस्ट की श्रेणी में इस बाइक को रखा जाता है. अलग-अलग साइज में ये बाइक्स बाजार में उपलब्ध हैं. इसमें मौजूद हाइड्रॉलिक ब्रेक सिस्टम किसी भी परिस्थिति में बाइक रोकने में सक्षम है.
कीमत: 63,500 रुपए
KHS ALITE 1000
यह जानी-मानी माउंटेन बाइक, एक्सपर्ट्स व बिगिनर्स, दोनों के लिए बेस्ट मानी जाती है. शिमानो ड्राइव ट्रेन, हाइड्रॉलिक डिस्क जैसे फीचर्स से लैस यह बाइक बेस्ट ट्रेल बाइक्स की श्रेणी में आती है.
कीमत: 40,000 रुपए
Specialized Rockhopper Disc
लाइटवेट टायर्स, लॉकेबल फॉर्क जैसे फीचर्स इसे बनाते हैं एक शानदार माउंटेन बाइक. इसे भी आप अपने गैराज में जगह दे सकते हैं.
कीमत: 50,400
TREK 4300 D
यह लाइट वेट तो है ही साथ ही, इसका स्टनिंग लुक बनाता है इसे और भी ज्यादा खास और खूबसूरत. इसमें 27 गियर्स का विकल्प दिया गया है, जिससे आप स्लो व तेज स्पीड में जाते हुए राइड को आरामदायक बना सकते हैं.
कीमत: 46,240 रुपए
Merida Big NINE 100
दुनियाभर में Merida बेहतरीन व इनोवेटिव बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है. प्रफेशनल व बिगिनर्स, दोनों के लिए यह बाइक बेस्ट ऑप्शन है. बिग नाइन बाइक में आपको 100 एमएम फ्रंट सस्पेंशन मिलता है, जो रास्ते की किसी भी तरह की बाधा झेलने में आपकी मदद करता है.
कीमत: 37,990 रुपए
Bergamont VITOX 6.4
Bergamont बाइक्स के क्षेत्र में अग्रणी ब्रैंड है. लाइट अलॉय फ्रेम, टेक्ट्रो वी-ब्रेक्स जैसे दिलचस्प फीचर्स इसे बनाते हैं परफेक्ट और बिंदास.
कीमत: 28,250
Scott Aspect 750
लाइट वेट, हार्ड टेल जैसे हाई-टेक फीचर्स के साथ यह बाइक माउंटेन बाइक्स की सारी जरूरतों को पूरा करती है. इसमें शिमानो डिस्क ब्रेक का भी विकल्प रहता है, जिससे राइडिंग करते हुए आपको मिलता है माउंटेन बाइक का ‘अडवेंचरस’ फील.
कीमत: 39,600 रुपए
SCHWINN FRONTIER FS
बजट बाइक्स व बिगिनर्स की श्रेणी में इसे भी अच्छा विकल्प माना जाता है. यह अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बाइक लवर्स के बीच जानी जाती है.
कीमत: 18,720 रुपए
Montra Rock 1.1
मोंट्रा रॉक 1.1 अपने क्लास में बजट बाइक मानी जाती है. यह अलग-अलग साइज में उपलब्ध है. ‘ट्रेल राइडिंग’ के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है.
कीमत: 20,500 रुपए