यह सच ही कहा गया है कि आप धरती पर कहीं भी जाएं आपको एक भारतीय मिल ही जाएगा. कुछ ऐसा ही खेल जगत में भी है. विश्व क्रिकेट में आज भारतीय खिलाड़ियों की धूम है. भारतीय मूल के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए नहीं खेलते. भारत ने विश्व क्रिकेट को बहुत से महान खिलाड़ी दिए हैं.
आज लगभग क्रिकेट खेलने वाली हर टीम के पास भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. इनमें से कुछ महान क्रिकेटर बनने की राह पर हैं तो कुछ ने अपने शानदार खेल से खुद को महान खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले ही अपनी जगह बना चुके हैं.
तो आइए जानते हैं भारतीय मूल के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो दूसरे देशों के लिए खेले और महान खिलाड़ी बनें और कुछ बनने वाले हैं.
शिवनारायण चन्द्रपॉल, वेस्टइंडीज
महान बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपॉल भी भारतीय मूल के खिलाड़ी थे जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला. चन्द्रपॉल का जन्म गुयाना में हुआ था. उनके पूर्वज भारत से वेस्टइंडीज चले गये थे जिस कारण से ये महान बल्लेबाज भारत की बजाय वेस्टइंडीज की ओर से खेला. अपनी अजीबोगरीब बैटिंग स्टांस के लिए मशहूर रहे चन्द्रपॉल को टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है.
नासिर हुसैन, इंग्लैंड
क्रिकेट इतिहास के सबसे चतुर कप्तानों में गिने जाने वाले नासिर हुसैन का जन्म मद्रास में हुआ था. नासिर हुसैन के पिता बाद में एसेक्स चले गये उस समय नासिर हुसैन सिर्फ 7 साल के थे. इसके बाद नासिर ने इंग्लैंड में ही क्रिकेट खेलना सीखा और इंग्लैंड के सबसे चालाक और सफल कप्तान भी बने.
रोहन कन्हाई, वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले एक और महान खिलाड़ी रोहन कन्हाई भी भारतीय मूल के थे. भारत के पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर रोहन कन्हाई की बैटिंग से इतने प्रभावित थे कि उन्होने अपने बेटे का नाम भी रोहन रखा था.
सुनील नारेन, वेस्टइंडीज
क्रिकेट के आधुनिक दौर में भारतीय मूल का एक और खिलाड़ी जो तेजी से प्रसिद्धी बटोर रहा है वो है सुनील नारेन. वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले नारेन एक बेहद ही शातिर स्पिनर हैं. नारेन अपनी गेंदों पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे चुके हैं.
एलविन कालीचरन, वेस्टइंडीज
महान बल्लेबाज एलविन कालीचरन भारतीय मूल के खिलाड़ी थे जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए जी-जान लगा दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए.
हाशिम अमला, साउथ अफ्रीका
मौजूदा क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला भारतीय मूल के हैं. साउथ अफ्रीका में जन्मे अमला के दादा गुजरात के सूरत में रहते थे. जिसके बाद उनका परिवार साउथ अफ्रीका चला गया. अमला ने साउथ अफ्रीका की ओर से क्रिकेट खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. वो वनडे में सबसे तेज चार, पांच और छः हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
मॉन्टी पनेसर, इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले मॉन्टी पनेसर का करियर उतार चढ़ाव वाला रहा है. मॉन्टी सचिन तेंदुलकर के विकेट झटकने को अपने करियर का सबसे बेहतरीन पल मानते हैं.
रवि बोपारा, इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले रवि बोपारा एक शानदार बैट्समैन हैं. बैट्समैन होने के साथ-साथ उनका नाम एक बेहतरीन ऑलराउंडर में भी गिना जाता है. भारतीय टीम में उनका होना टीम के लिए एक योगदान होता.
समित पटेल, इंग्लैंड
बांए हाथ के स्पिनर समित एक शानदार ऑलराउंडर और बैट्समैन हैं. ऑलराउंडर होने की उनकी प्रतिभा उन्हें वनडे टीम के लिए फिट बनाती है.