सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट आने वाला है. इस सीरियल में कार्तिक और नायरा का बेटा कायरव कृष्णा को फंसाने के लिए प्लानिंग करते नजर आएगा. जिसके बाद कुछ ऐसा होगा जिससे सभी के होश उड़ जाएंगे.
लेकिन आगे कुछ ऐसा होगा कि कायरव का प्लान उसी पर भारी पड़ जाएगा. दरअसल, कायरव बाद में अपनी प्लानिंग चेंज कर देगा. कायरव ने कृष और वंश की मदद से अक्षरा को गोदाम में छीपा दिया होता है. जब बाद में कायरव अक्षरा के पास जाएगा तो वह उसे मिल जाएगी लेकिन वह आंखे नहीं खोलेगी जिससे नन्हा कैरव परेशान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- साथ निभाना साथिया 2: कोकिला बेन के बाद गोपी बहू और अहम ने भी कहा शो
वहीं दूसरी तरफ अक्षरा और कार्तिक के हालत खराब हो जाएंगे. वह परेशान हो जाएंगे. किसी चतरह वह घर पहुंचेगे लेकिन उनके सवाल का जवाब नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- मुकेश खन्ना बोले ‘मीटू जैसी समस्याएं को महिलाएं देती हैं बढ़ावा’, लोगों ने किया
इन सभी चीजों को देखने के बाद नायरा कायरव को बोर्डिंग स्कूल भेजने की तैयारी करेगी. नयरा के इस फैसले से घर वालों को झटका लगेगा. कायरव के इस फैसले को सुनने के बाद पैर तले जमीन खिसक जाएगी.कायरव समझ नहीं पाएगा कि अपनी मां को कैसे समझाएं.
जैसे- तैसे कायरव के मन से कृष्णा के लिए जो जहर था वह गायब हुआ था लेकिन अब जाकर फिर से एक बार पनपने लगेगा. इससे वह समझ नहीं पाएगा कि आखिर सच में घर के लोग मुझे प्यार करते हैं या नहीं. ऐसे में कायरव खुद ही अपनी मां और पापा से एक बार फिर नफरत करना शुरू कर देगा.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने यहां बदला अपना नाम, फैंस ने दी बधाई
जिससे घर वाले परेशान हो जाएंगे अब आखिरी में देखना यह है कि कायरव के साथ आखिर क्या वर्ताव करेंगे घर वाले क्या वह वाकई में पढ़ने के लिए बाहर जाएगा.